अपनी फिटनेस को लेकर नडाल ने कही ऐसी बात

घुटने के आपरेशन के बाद वापसी की तैयारियों में लगे स्पेन के सुपरस्टार राफेल नडाल ने कहा कि उनकी निगाह विश्व में शीर्ष रैंकिंग पर नहीं लगी है और फिट रहना उनकी प्राथमिकता है। विश्व में नंबर दो नडाल सितंबर में यूएस ओपन के सेमीफाइनल में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के खिलाफ मैच से हट गये थे। इसके बाद उन्होंने किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। 

अल्पाइन स्कीयर में अमेरिका की इस महिला खिलाडी ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकार्ड

शुरू किया है अभ्यास

जानकारी के लिये बता दे नडाल ने नवंबर में अपने टखने का आपरेशन करवाया और तीन सप्ताह पहले ही उन्होंने अभ्यास शुरू किया था। नडाल पिछले सप्ताह अबुधाबी में प्रदर्शनी प्रतियोगिता के शुरूआती दौर में खेले थे जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से हार का सामना करना पड़ा था। सत्रह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन ने कहा कि पिछले दो वर्षों से वह विश्व रैंकिंग की परवाह नहीं कर रहे हैं। साथ ही नडाल ने बताया कि मेरा लक्ष्य मैं जो कुछ कर रहा हूं उसमें खुश रहना और जिस भी सप्ताह मैं खेल रहा हूं उसमें प्रतिस्पर्धी बने रहना है।

आईसीसी ने घोषित की महिला वनडे और टी-20 क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत को मिली कमान

प्राप्त जानकारी अनुसार उन्होंने ने कहा, 'मैं जब भी कोर्ट पर रहूं तब प्रतिस्पर्धी महसूस करना चाहता हूं। इसलिए मैं नंबर एक के पीछे नहीं भागूंगा क्योंकि यह मेरा मुख्य लक्ष्य नहीं है। निश्चित तौर पर मैं नंबर दो की बजाय नंबर एक बनना पसंद करूंगा और मैं नंबर पांच की बजाय नंबर दो पर रहना चाहूंगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में मिली कोहली और बुमराह को जगह

नेशनल बाॅक्सिंग एकेडमी में अब स्पेशल कोर्स के तहत दी जाएगी ट्रेनिंग

पंजाब क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अगले साल से यहां होंगे इंटरनेशनल मैच

Related News