नाग पंचमी का त्यौहार लोग बहुत उल्लास के साथ मनाते हैं और इस बार यह त्यौहार 5 अगस्त को है. ऐसे में कहा जाता है नाग पंचमी के दिन बहुत सी सावधानियां रखनी चाहिए और आज हम आपको उन्ही सावधानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको इस नाग पंचमी को रखनी है. आइए जानते हैं. नाग पंचमी पर रखे यह सावधानियां: * इस दिन सपेरे से नाग या नाग जोड़ा पैसे देकर जंगल में छुड़वाएं और सर्प सूक्त, मनसादेवी सूक्त के पाठ नित्य करें. * कहा जाता है इस दिन ऐसे किसी शिव मंदिर में जहां शिवजी पर नाग न हो, प्रतिष्ठा करवाकर नाग चढ़ावाना चाहिए. * कहा जाता है नित्य नाग गायत्री तथा 'ॐ नाग देवतायै नम:' का जप करने से कार्यों की रुकावट दूर होकर समृद्धि बढ़ने लगती है. * कहते हैं गर्भिणी स्त्री को नाग-सर्प के सामने नहीं जाना चाहिए. * कहा जाता है शिवजी का मंत्र 'ॐ नमो सोमेश्वराय' का जप करने से चंद्र पीड़ा व नाग दोष दूर हो जाते हैं. * कहते हैं नित्य मंदिर में शिवजी एवं नाग देवता को दूध चढ़ाने से धन मिलना शुरू हो जाता है. * आपको बता दें कि सर्प दूध नहीं पीते हैं और दूध पीने से वे जल्द मर जाते हैं इसी कारण उन्हें दूध न पिलाये. नागपंचमी के दिन भूलकर भी ना करें यह काम वरना... 5 अगस्त को है नाग पंचमी, इस प्रार्थना से करें पूजन