दुल्हन बनते समय सुंदर दिखने के लिए आप बहुत कुछ करते हैं. शादी के कुछ दिन पहले से ही आप अपने रूप को निखारने मे लग जायेंगे. लेकिन शादी के बाद दुल्हनों को कुछ काम करने से बचना चाहिए नहीं तो उनका इम्प्रैशन ख़राब हो सकता है. कही इन कारणो से रिश्तेदारों और ससुरालवालों के बीच आपका इंप्रेशन न कम हो जाए. कुछ बातें होती हैं जो नई नवेली को दुल्हनों को करना शोभा नहीं देता.. तो आप भी जान लीजिये कौनसे हैं वो काम. ये काम जिन्हे करने से बचे हर दुल्हन: * अगर आपका अफेयर रहा हो तो उसे बिल्कुल भी शादी के वक्त या बाद मे किसी को भी न बताए. उसे भूल जाए तो ही बेहतर होगा आपके लिए और आपके पति के लिए. अगर शादी के वक्त उसका फोन आए तो अटेंड न करें. * अगर आप ड्रिंक करती हैं तो भूलकर भी शादी के दौरान ड्रिंक न करें. शादी के माहौल में शालीन रहें. * ये ध्यान देना बहुत जरूरी है कि सुंदर दिखने के लिए मेकअप करने में अधिक समय नहीं लगाना चाहिए. अगर समय हो तो आप मेकअप करने मे टाइम लगा सकती है लेकिन टाइम नहीं है तो मेकअप मे टाइम न लगाए. * शादी मे धैर्य बना के रखना बहुत जरूरी होता है. बार-बार आपको किसी से मिलवाया जाएगा और पैर छूने भी पड़ेंगा तो धैर्य रखना जरूरी है और चेहरे पर स्माइल भी बनाए रखें. * कोई भी बात पर शिकायत न करें और ना ही किसी को इग्नोर करें. क्योंकि ऐसा करने से आपका मूड भी खराब होगा साथ ही बाकी लोगों को भी बेकार महसूस होगा. झुर्रियों से मुक्ति दिलाती है माथे की बिंदी बच्चे के मन में बैठ गया है भूत का डर, तो ये तरीके करेंगे डर दूर असमय होने वाले सफ़ेद बालों का ये है आसान इलाज