नेल पेंट के ये 5 ट्रेंडी कलर्स आपके हाथों को देंगे स्टाइलिश लुक

नेलपॉलिश आज के वक्त में पहले से काफी अलग तरीकें से लगाई जाती है। वहीं आज के वक्त में लड़कियां हर कलर नहीं लगाती हैं, बल्कि वह कलर पसंद करती है जो उनकी पर्सनालिटी को मैच करती है। साथ ही आपके हाथों पर भी खूबसूरत लगना चाहिए। तो आपको बताते है इन दिनों नेलपॉलिश के कौन से रंग सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। वहीं आपके हाथों पर भी सूट करें। 

मर्जेंटा कलर - यह कलर हर किसी के हाथों पर बहुत खूबसूरत लगता हैं। इतना ही नहीं इस कलर को आप ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ ही वेस्टर्न ड्रेस पर भी मेच कर सकते हैं।

यामी गौतम ने अपनी नयी तस्वीरों से मचाया तहलका

ब्यूटी को निखारने के लिए करें बकरी के दूध का इस्तेमाल मेटल कलर - इन दिनों मेटल कलर भी बहुत चलन में है। इसे वेस्टर्न ड्रेस के साथ में आप यूज कर सकते है जो आपको स्टाइलिश लुक देंगे।  

इंग्लिश कलर- यह कलर हाथों पर बेहद खूबसूरत लगता है। यह इंग्लिश कलर जो लाइट ही होता है। जहां तक आपने देखा होगा कि फॉरेनर्स हमेशा लाइट कलर का उपयोग करते है और वह हमेशा स्टाइलिश लगता है। 

ट्रेंडिंग में है यह हेयर कलर, लड़कियां हुईं इसकी दीवानी

मेटल शाइनी ब्लू कलर-इस तरह के नेल पेंट का उपयोग आप अक्सर शादी पार्टी के दौरान यूज कर सकते है। जो आपको फैशनेबल लुक देंगे।  

ड्राई स्कैल्प की समस्या को दूर करता है नारियल का तेल

लाईट ब्लू कलर - यह कलर आपके ​हाथों को सिंपल लुक देगा। इसे आप कहीं भी लगाकर जा सकते है। यह कलर लगाने के बाद आपको बार—बार दूसरे कलर नहीं लगाने पड़ेंगे।

यह भी पढ़े

B'day Special: इस एक्ट्रेस की वजह से ही चलन में आया था चूड़ीदार सलवार का फैशन

पुरुष इस तरह छुपाए अपनी भारी भरकम तोंद

मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी नेहल

Related News