नाखूनों के ये शेप हैं ट्रेंड में, हाथों को बनाते हैं अट्रैक्टिव

चेहरे के साथ महिलाओं के हाथ भी खूबसूरती में चार चांद लगाते है खासकर हाथों के नाखून. जो अगर सही शेप में हो तो बेहद ही सुंदर नज़र आते हैं. नाखनो को सही शेप देने से आपके हाथों की शोभा बढ़ती है. पहले के समय में नाख़ून का शेप एक ही जैसा होता था लेकिन अब इसके शेप बदलते जा रहे हैं जिनके बारे  में आपको भी पता होना चाहिए. आज हम आपको बताने जा रहे हैं किस तहर के शेप आपको ट्रेंडी बना सकते हैं. 

चोकोर नाखून भी नाखून भी हाथों की खूबसूरती को बढ़ाते है यह शेप मुख्य रुप से फ्रांस का स्टाइल है जिसे अब देशी महिलाए अपने नाखूनों पर बनवाना पसंद कर रही है इस तरह के नाखून बनवाते समय आपको नाखूनों के कोनों को स्मूद रखना जरुरी है आप ऐसे नाखूनों की शेप पर मल्टीशेड नेल पॉलिश लगा सकती है.

छूरी नूमा आकार वाले नाखून भी आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाते है इस तरह के नाखून शेप से हाथ बेहद आकर्षक दिखते है यह नीचे से मोटे और आखिर में एक नोक के रुप में खत्म होते है. इस तरह के नाखूनों को आप किसी खास पार्टी या फेमिली फंक्शन में ट्राई कर सकती है.

बादाम शेप वाले नाखून भी आपके हाथों की खूबसूरती को दोगुना खूबसूरत दिखाते है इस तरह के नाखूनों की शेप बादाम शेप की तरह से होती है.

गोल नाखून भी हाथों की खूबसूरती को बेहद खूबसूरत दिखाते है इनकी शेप को एकदम परफेक्ट रखना बेहद जरुरी होता है.

नेचुरल तरीके से हटा सकती हैं आँखों का मेकअप, नहीं होगा साइड इफ़ेक्ट

सेहत से जुडी कई परेशानियों को दूर कर सकती है ताम्बे की अंगूठी

सौंदर्य के लिए भी फायदेमंद है ताम्बे के बर्तन

Related News