नई दिल्ली : नजीब जंग ने भले ही दिल्ली के उप राज्यपाल पद से किनारा कर लिया हो लेकिन इसके बाद भी अभी उनके तेवर कम नहीं हुये है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुये आम आदमी पार्टी पर नियुक्तियों में भाई भतीजावाद और पक्षपात का आरोप लगाया है। हालांकि जंग का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार केजरीवाल को संदेह का लाभ भी दिया, बावजूद इसके जंग ने केजरीवाल को भाई भतीजावाद को बढ़ावा देने वाला बताया। एक साक्षात्कार में जंग ने कहा कि केजरीवाल को व्यवस्था का जानकारी नहीं है और यही कारण रहा कि उन्होंने सत्ता के जोश में फैसले लेने से भी गुरेज नहीं किया। जंग ने इस बात को स्पष्ट करना चाहा कि उनके और केजरीवाल के बीच मतभेद भले ही रहे हो लेकिन यह मतभेद पेशेवर रहे। जंग ने उनके और केजरीवाल के रिश्तों को सौहार्दपूर्ण भी बताया। उन्होंने केजरीवाल को युवा और काम करने में जल्दबाजी करने वाला व्यक्ति करार दिया तथा उम्मीद जाहिर की है कि केजरीवाल समय के साथ सब कुछ सीख जायेंगे। गौरतलब है कि जंग और केजरीवाल के बीच कभी पटरी नहीं बैठी तथा कई बार विवाद सार्वजनिक रूप से भी सामने आ चुके थे। नजीब जंग ने दो बार पहले भी की थी इस्तीफे की पेशकश कांग्रेस के घोषणा पत्र पर केजरीवाल का वार