नई दिल्ली : देश की रक्षा से जुड़े प्रमुखों के नाम सामने लाने के लिए सरकार की मशक्कत जारी है. यह इत्तफाक ही है कि थल सेना और वायुसेना के नए अध्यक्षों के नामों के साथ इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चीफ का नाम भी सरकार को जल्द तय कर एलान करना पड़ेगा. यही नहीं जनवरी में सेवा निवृत्त हो रहे रॉ चीफ की जगह नए अधिकारी की नियुक्ति भी प्रस्तावित है. आपको बता दें कि नए थल सेना अध्यक्ष के लिए लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बक्शी का नाम सबसे आगे है, जो आर्मर्ड कॉर्प्स ऑफिसर हैं. इस दौड़ में सदर्न आर्मी की कमान संभाल रहे लेफ्टिनेंट जनरल पीएम हारिज और वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत भी शामिल हैं. वहीं वायु सेना के नए अध्यक्ष के लिए वायुसेना के उपाध्यक्ष एयर मार्शल बीएस धनोआ का नाम सबसे आगे है, जबकि इस दौड़ में दूसरे नंबर पर एयर मार्शल एसबी देव हैं. एसबी देव फिलहाल वेस्टर्न एयर कमांड की कमान संभाल रहे हैं. जहां तक इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी जैसी खुफिया एजेंसी के नए निदेशक के नाम का सवाल है तो इस प्रतिस्पर्धा में तीन दावेदारों के नाम सामने आये हैं. ये हैं स्पेशल डायरेक्टर एसके सिन्हा और राजीव जैन के अलावा मुंबई के पुलिस कमिश्नर दत्तात्रेय पलसागिकर.बता दें कि वर्तमान चीफ दिनेश्वर शर्मा का कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. हालांकि रॉ के मौजूदा चीफ 31 जनवरी 2017 को रिटायर होंगे, फिर भी इस प्रतिष्ठित पद पर आसीन होने के लिए एके धसमाना और के इलैंगो के नाम दौड़ में सबसे आगे हैं.सरकारी सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति किसी भी समय नए नामों की घोषणा कर सकती है. दिल्ली एयरपोर्ट के पार्किंग वाश रूम से मिले 12 ज़िंदा कारतूस सरताज अजीज को नहीं मिली स्वर्ण मंदिर जाने की इजाजत