बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान शुक्रवार को मुम्बई के नानावटी अस्पताल में पहुंचे थे यहाँ पर उन्होंने बॉन मैरो ट्रांसप्लांट एन्ड बर्थिंग सेंटर को लॉन्च किया. जहाँ शाहरुख़ खान ने इस अस्पताल से जुडी कई सारी बाते की. शाहरुख़ खान ने कहा कि में इस अस्पताल में पिछले 25 सालो से आ रहा हूँ. यही पर मेरी बहन और मेरे बेटे का इलाज हुआ है. किंग खान ने आगे कहा कि इसी अस्पताल में मेरे बेटे अबराम की जान बची थी. इस अस्पताल ने मेरे बेटे और मेरी बहन का खूब ध्यान रखा है. इतना ही नहीं इस अस्पताल का एक वार्ड मेरी माँ के नाम पर भी है. ऐसे में इस अस्पातल से में कई सालो से जुड़ा हुआ हूँ. आपको बता दे कि हाल ही में शाहरुख़ खान के सोल्डर का ऑपरेशन हुआ है. वे अपने इस कंधे के कारण हमेशा से दर्द में रहे है. इससे पहले फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की शूटिंग के समय भी उनके इस कंधे की सर्जरी हो चुकी है. फ़िलहाल वे जल्द ही अनुष्का शर्मा के साथ में फिल्म द रिंग में नजर आने वाले है. द रिंग का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. शाहरुख़ पर उम्र का असर दिखने लगा...देखे फोटो कंधे पर स्लिंग बंधे आमिर के साथ दिखे शाहरुख़ शाहरुख़ खान के कंधे का हुआ ऑपरेशन