नई दिल्ली: हाल ही में दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली नैंसी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी पति साहिल ने पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पूछताछ में साहिल ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले दो साल तक वह नैंसी के साथ सहमति संबंध में रहा. इस दौरान नैंसी ने उसे अपने दोस्तों के बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन वह लगातार फोन पर बातें करती रहती थी. एक बार साहिल के हाथ उसका फोन लग गया जिसमें उसने नैंसी के कई आपत्तिजनक फोटो देखे. उसे लगा कि नैंसी उसके साथ विश्वासघात कर रही है. साहिल का शक गहराता चला गया. नैंसी के घर से कई दिन तक गायब रहने से भी साहिल के शक को बल मिलता था. नैंसी अक्सर साहिल से रुपये मांगने लगी. खर्च बढ़ा, लेकिन आमदनी कम होती चली गई. साहिल का पुरानी कारों का कारोबार भी ठीक नहीं चल रहा था, जिसकी वजह से अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. साहिल ने पुलिस को बताया कि झगड़े के दौरान नैंसी उसे दहेज के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रहती थी, जिससे वह काफी तंग आ चुका था. वहीं हम बात करें सूत्रों कि तो पश्चिम जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक ढाई साल पहले नैंसी और साहिल की मुलाकात रोहिणी में एक बर्थडे पार्टी में हुई थी. उस समय नैंसी ईवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. नैंसी ने अपने परिवार को छोड़कर साहिल के साथ सहमति संबंध में रहना शुरू कर दिया. 27 मार्च, 2019 को परिवार वालों के दबाव के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी होते ही दोनों के बीच तनाव शुरू हो गया. बात यहां तक आ गई कि नैंसी साहिल को छोड़कर कई-कई दिन अलग रहने लगी. साहिल नैंसी पर शक करता था. इसके अलावा नैंसी को बहुत ज्यादा खर्चा करने की आदत थी. इसी बात से परेशान होकर साहिल ने नैंसी की हत्या की साजिश रची. नैंसी के पास अवैध पिस्टल थी, जिसे उसके किसी दोस्त ने तोहफे में दिया था. साहिल ने चुपचाप पिस्टल को अपने पास रख लिया. 11 नवंबर को घुमाने की बात कर वह अपने कर्मचारी शुभम के साथ नैंसी को कार से पानीपत ले गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वहां हाईवे पर कहासुनी के बाद नैंसी के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बाद में कर्मचारी शुभम और रिश्तेदार बादल की मदद से शव को ठिकाने लगाकर आरोपी वापस दिल्ली आ गया. पिस्टल को भी आरोपियों ने पानीपत में छिपा दिया. इधर नैंसी के परिवार ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसका फोन बंद आने लगा. लखनऊ के इस मदरसे में मुस्लिम बच्चियां सीख रही कंप्यूटर, हिन्दू बच्चे पढ़ रहे उर्दू मध्य प्रदेश वन्यजीव: 147 घड़ियालों में से 25 को दूसरी नदियों में छोड़ने के लिए रोका, जाने क्यों. उत्तर प्रदेश: बेकाबू होकर खाई में गिरी तेज रफ़्तार कार, पांच लोगों की मौके पर मौत, इतने ही घायल