भारत में लगातार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. लेकिन शनिवार को भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. पाकिस्तान में स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले के बाद भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से सवाल पूछा है कि आपके लिए यह सबूत काफी हैं या और चाहिए? एनसीपी नेता नवाब मलिक ने किया खुलासा, उद्धव सरकार को इस परेशानी का करना पड़ रहा सामना मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस ने ननकाना साहिब पर भीड़ के कथित पथराव और नारेबाजी की घटना को लेकर वहां की सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसके अलावा इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को इस पवित्र स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है. कांग्रेस का कहना है कि धार्मिक मूल्यों को शर्मसार करने वाली घटना है. कांग्रेस के इस बयान ने गुस्सा साफ कर दिया है. दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का वार, कंट्रोल रूम से होगी सोशल मीडिया पर नज़र इस घटना को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर गुरुद्वारे पर हुए कथित हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ननकाना साहिब में एक भी सिख ना रहने देना. इस्लाम के नाम पे यह धमकी दी जा रही थी पाकिस्तान में हमारे सिख भाइयों को. इन कांग्रेसियों को शोषित धार्मिक अल्पसंख्यक का और सबूत चाहिए? राहुल गांधी, प्रियंका गांधी आप के लिए ये सबूत काफी हैं या और चाहिए?' बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर फूटा पिता का गुस्सा, रस्सी से बांध कुल्हाड़ी से काटा इसके अलावा गिरिराज ने पूछा- कहां गए राहुल के पाक ब्रांड अंबेसडर सिद्धूकेंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'पाकिस्तान में ननकाना साहेब/सिखों पर हमला हुआ और यहां पाक के विरोध के बजाए जिनपे पाकिस्तान में अत्याचार हुए उनको वापिस लेने का विरोध हो रहा है. कहां गए राहुल के पाक ब्रांड अंबेसडर सिद्धू, टुकड़े-टुकड़े गैंग व विपक्ष, सब चुप। क्या मोदी इनका दर्द न सुनें, क्या इन्हें नागरिकता न मिले.' हिन्दू से मुसलामान बनने वालों को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ- केंद्र सरकार ननकाना साहिब : जमात-ए-इस्लामी हिंद ने की निंदा, कहा-पाकिस्तान सरकार का कर्तव्य है कि... सिखों के पवित्र स्थल पर भीड़ के हमले ने पाकिस्तान का असली चेहरा किया उजागर