जापान की महिला टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका की फेड कप टूर्नामेंट में वापसी निराशाजनक रही जब वह स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो के खिलाफ मैच 0-6, 3-6 से हार गयी. दो बार की ग्रैंडस्लैम विजेता ओसाका से जापान को उम्मीद थी कि वह पांच बार की विजेता स्पेन के खिलाफ टीम को बढ़त दिला पायेगी लेकिन वह ऐसा करने में असफल रही. पूर्व विश्व नंबर एक ओसाका ने इस वर्ष अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब की रक्षा नहीं कर पाई थी और 15 साल की कोको गॉफ ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वहीं, कार्ला सुआरेज नवारो ने मिस्की डोई को रिवर्स सिंगल्स में शनिवार को 6-3, 6-4 से हराकर स्पेन को 2-0 की बढ़त दिलाई. स्पेन को टूर्नामेंट के फाइनल्स में पहुंचने के लिए एक जीत जरूरत है जिसमें 12 टीमें अप्रैल में बुडापेस्ट में खेलेंगी. मैच के बाद ओसाका निराश हो गई और थोड़ा भावुक दिखाई दी. 18 बार फेड कप खिताब जीतने वाली अमेरिका की टीम ने लातविया के खिलाफ 2-0 की उपयोगी बढ़त हासिल की हुई है. ऑस्ट्रेलियन ओपन की नई विजेता सोफिया केनिन ने अनास्तासिजा सेवास्टोवा को 6-2, 6-2 से हराकर अमेरिका को 1-0 से आगे किया. हालांकि इसके बाद दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को लातविया की येलेना ओस्टापेंको को हराने कड़ी मशक्कत करनी पड़ी हैं. अमेरिकी खिलाड़ी ने मैच को एक घंटे और 46 मिनट में 7-6, 7-6 से जीतकर इस टूर्नामेंट में सिंगल्स में अपना रिकॉर्ड 14-0 तक पहुंचा दिया. वहीं, स्विट्जरलैंड की टीम के पास कनाडा के खिलाफ 2-0 की बढ़त है. उधर, नीदरलैंड्स और बेलारूस 1-1 से बराबर हैं. कुमकुम भाग्य : घर में शराब पीकर आया ये शख्स, माया का प्लान हुआ बेकार कुमकुम भाग्य : घर में शराब पीकर आया ये शख्स, माया का प्लान हुआ बेकार FIH Pro League: टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन, विश्व चैंपियन बेल्जियम को 2-1 से हराया न्यूजीलैंड के ऐतिहासिक मैदान में टीम इंडिया नहीं रच पाई इतिहास