मुबंई: केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बार फिर से शिवसेना को अपने निशाने पर लिया है। जी दरअसल शिवसेना पर हमला बोलते हुए हाल ही में उन्होंने कहा, ''मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। वे (शिवसेना) सत्ता में हैं, इसलिए उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र COVID में नंबर 1 है। COVID-19 के दौरान, उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या कर दी गई। दिशा सालियान के साथ दुष्कर्म हुआ और फिर हत्या कर दी गई। महाराष्ट्र में फिर भी अपराधी खुलेआम घूमते हैं।'' Shiv Sainiks who came in front of my house were welcomed by police. What has Shiv Sena given to Konkan region in last two years? They thought I would be scared if they took action against me. But our journey has been successful: Union Minister Narayan Rane in Ratnagiri — ANI (@ANI) August 27, 2021 इसी के साथ ममता बनर्जी की पीएम उम्मीदवार के रूप में प्रोजेक्ट होने की खबरों को लेकर मंत्री नारायण राणे ने कहा, 'जिस तरह से कोंकण और कश्मीर के बीच अंतर के समान ही ममता बनर्जी को प्रधान मंत्री बनाना है। संजय राउत बिना मतलब के बोलते हैं। विनायक और संजय राउत शिवसेना के पतन की ओर ले जाएंगे।' वहीँ जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान रत्नागिरी पहुंचे मंत्री ने यह भी कहा, 'मेरे घर के सामने आए शिवसैनिकों का पुलिस ने स्वागत किया। पिछले दो सालों में शिवसेना ने कोंकण क्षेत्र को क्या दिया है? उन्होंने सोचा कि अगर वे मेरे खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो मुझे डर लगेगा। लेकिन हमारी यात्रा सफल रही।' आपको याद हो तो बीते दिनों ही केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने की बात कही थी। वहीँ उनके इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत गर्म हो गई थी और लगातार इस मामले में नेताओं के बयान सामने आने लगे थे। केवल यही नहीं बल्कि केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे को बीते मंगलवार को गिरफ्तार तक कर लिया गया था, हालंकि उसके बाद देर रात उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। अमिताभ बच्चन पर हावी हो रहा बुढ़ापा और उम्र, कहा- 'मैं बार-बार सेट पर...' स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, मनीष सिसोदिया ने शेयर किया प्लान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 5 बार हैट्रिक ले चुका है बस मैकेनिक का ये बेटा, इनकी 'स्लिंगा' से परेशान थे बल्लेबाज़