मोदी पर दाग लगाने में जुटी है कांग्रेस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रफाल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के बाद बीते रविवार को कांग्रेस पर देशविरोधी ताकतों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया है और आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ''झूठ को ही अपना मूलमंत्र बना चुकी यह पार्टी किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना चाहती है.'' इसी के साथ प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली में करीब 1100 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद एक जनसभा में कहा कि ''आज देश यह देख रहा है कि मोदी पर दाग लगाने में जुटी कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है, जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं. ऐसे लोगों की कोशिशों को किन-किन देशों से समर्थन मिल रहा है, यह भी देश देख रहा है. क्या कारण है कि यहां कुछ नेता ऐसी भाषा बोल रहे हैं, जिस पर पाकिस्तान में तालियां बज रही हैं.''

इसी के साथ रफाल मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद इस प्रकरण की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाने की कांग्रेस की मांग पर प्रधानमंत्री ने कहा- ''मैं जानता हूं कि वो (कांग्रेस) मोदी पर दाग लगाना चाहते हैं, लेकिन मैं उनसे जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है? आज देश के सामने दो पक्ष हैं, एक सत्य, सुरक्षा और सरकार का है, जो हर कोशिश कर रही है कि हमारी सेना की ताकत बढ़े. दूसरा पक्ष उन ताकतों का है जो किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना चाहती हैं.''

इस दौरान मोदी ने रामचरित मानस की एक चौपायी का जिक्र करते हुए कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि ''कुछ लोग झूठ ही स्वीकार करते हैं, झूठ ही देते हैं, झूठ ही भोजन करते हैं और झूठ ही चबाते रहते हैं. कुछ लोगों ने इन्हीं पंक्तियों को अपने जीवन का मूलमंत्र बना लिया है. ऐसे लोगों को देश के रक्षा मंत्रालय, वायुसेना और फ्रांस की सरकार के बाद अब देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है.''

चिराग पासवान ने मंदिर को बताया भाजपा का एजेंडा

आज मध्यप्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे 'कमलनाथ

राहुल गाँधी को पप्पू नहीं पापा होना चाहिए : रामदास अठावले

Related News