BPCL को बेचने की प्रक्रिया शुरू, बेचेगी अपनी पूरी हिस्सेदारी

केंद्र सरकार ने Bharat Petroleum Corporation Limited (BPCL) के निजीकरण के लिए शनिवार को बोली आमंत्रित की। इसके साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ इंवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दीपम) ने निविदा दस्तावेज में कहा है कि बीपीसीएल की रणनीतिक बिक्री के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) आमंत्रित किया गया है। वहीं इसे भरने की आखिरी तारीख दो मई, 2020 है। वहीं इस दस्तावेज में कहा गया है कि भारत सरकार बीपीएसएल में अपने 114.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की रणनीतिक बिक्री का प्रस्ताव रखती है, जो बीपीसीएल की कुल इक्विटी शेयर का 52.98 फीसद है। इसके साथ ही रणनीतिक खरीदार को कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल भी सौंप दिया जा सकता है । फिलहाल , इसमें नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में BPCL के 61.65 फीसद शेयर मौजूद नहीं हैं। एनआरएल में कंपनी की हिस्सेदारी किसी सरकारी तेल एवं गैस कंपनी को बेची जाएगी। 

दो चरण में होगा विनिवेश सरकार ने इस रणनीतिक विनिवेश प्रक्रिया से जुड़े परामर्श एवं इसे मैनेज करने के लिए Deloitte Touche Tohmatsu India LLP को नियुक्त किया है। वहीं यह विनिवेश प्रक्रिया दो चरण में होगी। एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट वाले चरण के पात्र बोलीदाताओं को दूसरे चरण में वित्तीय बोली लगाने के लिए कहा जाएगा। 

PSU कंपनियों को हिस्सा लेने की अनुमति नहीं ऑफर डॉक्युमेंट के मुताबिक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियां BPCL के निजीकरण प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।इसके साथ ही  10 अरब डॉलर से अधिक नेटवर्थ वाली कोई भी कंपनी या अधिकतम चार कंपनियों का समूह इस बोली प्रक्रिया में हिस्सा ले सकता है। 

बीपीसीएल का निजीकरण सरकार के लिए अहम BPCL का बाजार पूंजीकरण फिलहाल 87,388 करोड़ रुपये है और वर्तमान मूल्य पर सरकार की हिस्सेदारी 46,000 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही बीपीसीएल का निजीकरण सरकार के विनिवेश लक्ष्य के हिसाब से काफी अहम है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 में विनिवेश के जरिए 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। बीपीसीएल देश में चार जगहों मुंबई (महाराष्ट्र), कोच्चि (केरल), बीना (मध्य प्रदेश) और नुमालीगढ़ (असम) में रिफाइनरियों का परिचालन करती है। इन चारों रिफाइनरियों की कुल क्षमता 3.83 करोड़ टन प्रति वर्ष की है। 

क्या Yes Bank में फंसे हैं आपके भी पैसे ? तो यहाँ देखें 5 लाख तक निकालने का आसान तरीका

पेट्रोल-डीजल के दाम में फिर आई जबरदस्त गिरावट, जानिए क्या है आज के भाव

Yes Bank के पूर्व CEO राणा कपूर के आवास पर ED का छापा, जारी हुआ लुकआउट नोटिस

Related News