1. माना अंधेरा घना है, लेकिन दीया जलाना कहां मना है। 2. लोग कहते हैं कड़ी मेहनत थकान लाती है, मैं कहता हूं कड़ी मेहनत संतोष लाती है। 3.मेरे लिए धर्म काम के प्रति निष्ठा है और निष्ठापूर्वक काम करना धार्मिक होना है। 4. ना हम झुक कर बात करते हैं और ना हम गर्दन ऊँची कर हम वो हैं जो बात करते है आँखों में आँखे डाल कर। 5. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आत्मविश्वास का बल होना आवश्यक है। 6. हम उस परंपरा को पालन करने वाले हैं जहां विश्व बंधुत्व ,विश्व को अपना परिवार मानकर कार्य करते हैं। । 7. सौ बार भी जन्म लेना पड़े तो भी मां भारती के लिए ही कार्य करूंगा। 8. भारत असीमित संभावनाओं का भंडार है, भारत विश्व में सबसे युवा राष्ट्र है, युवाओं को राष्ट्र की प्रगति में आगे आना होगा। 9. असफलता मेरे निकट तब तक नहीं आ सकती, जब तक सफलता प्राप्ति की ललक मेरे भीतर है। 10. कुछ बनना है ऐसा सपना मत देखो, बल्कि कुछ करके दिखाना है ऐसा सपना देखो। शायरी: जिंदगी जीने का फलसफा हिंदी दिवस पर कोट्स इस हिंदी दिवस अपनों को भेजें ये खास संदेश