नरेन्द्र मोदी ने अपने 500 और 1000 के नोटो के बंदी करण के फैसलें से भारत में फैले कालेधन के खात्मे के एक अहम फैंसले पर जनता की राय मांगी।। उन्होंने इसके लिए अपने नरेंद्र मोदी ऐप पर लोगों से एक सर्वे में हिस्सा लेने और रेटिंग के साथ 10 सवालों के जवाब देने को कहा था। इस सर्वे के नतीजे खुद मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताए। सर्वे में 24 घंटे में 5 लाख लोगों ने हिस्सा लिया। 48 % लोगों ने कहा कि नोटबंदी के फैसले से हमें दिक्कत तो हुई लेकिन एक बड़े कदम के आगे यह मायने नहीं रखती। 73% ने नोटबंदी के फैसले के लिए 5 स्टार रेटिंग दी। सिर्फ 2 % लोगों ने कहा कि ये फैसला खराब है। मोदी की लोगों से मांगी गई इस राय में अधिकतर लोगों का सपोर्ट ही रहा है सभी लोग मोदी के इस फैंसले से खुश हैं और आधी से ज्यादा जनता कालेधन के खात्मे के लिए मोदी के सपोर्ट में उतरे हैं। इस फैंसले से कुछ यह रेटिंग मिली है जिसमें 93 % नोटबंदी के समर्थन में है तो वहीं 0.2 % लोग इस फैंसले से नाखुश हैं। नोटबंदी से आ जायेगी भूखे मरने की नौबत