नई दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद दिया. इस दौरान PM मोदी ने विपक्ष के हमलों का एक-एक कर जवाब दिया. PM मोदी ने नोटबंदी, बजट, स्वच्छता अभियान, सर्जिकल तरीके जैसे सभी मुद्दों पर बात की. इस दौरान PM मोदी विपक्ष के नेताओ पर तंज कसने से भी नहीं चुके. उन्होंने अपनी स्पीच के बीच-बीच में विपक्ष के नेताओं पर चुटकी भी ली. अपने भाषण के दौरान PM मोदी ने चार्वाक का जिक्र किया और कहा कि चार्वाक कहते थे यदा जीवेत सुखं जीवेत, ऋण कृत्वा, घृतं पीवेत' अर्थात जब तक जिओ सुख से जिओ, उधार लो और घी पिओ. इसी दौरान PM मोदी ने भगवंत मान पर तंज कसते हुए कहा कि उस जमाने में घी पीने का दौर था इसलिए घी कहा, वरना भगवंत मान रहते तो कुछ और पीने के लिए कहते. PM मोदी के यह कहते ही में संसद में हँसी गूंज उठी और भगवंत मान तिलमिला गए. मान अपनी सीट से उठ खड़े हुए और कुछ कहने लगे. गौरतलब है कि भगवंत मान पर कई बार संसद में शराब पीकर आने के आरोप लग चुके है. अब तक कई सांसद इस बारे में उनकी शिकायत लोकसभा स्पीकर से कर चुके है. इसके अलावा भगवंत मान की कई बार शराब पीए हुए वीडियो भी वायरल हो चुकी है. संबंधित खबर के लिए निचे क्लिक करे - संसद में PM मोदी ने कसा राहुल गांधी पर तंज, कहा: आखिर भूकंप आ ही गया ओवैसी के तीखे बोल, इस बार यूपी में तीन तलाक की आवश्यकता है सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार को लगाई जमकर फटकार, कहा 6 हफ्ते में पेश करे जवाब