लखनऊ. पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंचीं उनकी मां और पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का जहां पूरे देश में विरोध हो रहा है, वहीं समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने इस संबंध में एक विवादास्पद बयान दिया है. नरेश अग्रवाल ने कहा है, 'अगर पाकिस्तान जाधव को आतंकवादी मानता है तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे.' नरेश अग्रवाल ने ये भी कहा, 'किसी देश की क्या नीति है, वह देश जानता है. 'हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं.' बता दें, सोमवार को पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंचीं उनकी मां और पत्नी से पाकिस्तानी मीडिया ने दुर्व्यवहार किया था और चिल्ला-चिल्लाकर कुलभूषण को कातिल कहा. मुलाकात के बाद जाधव की मां से शर्मनाक तरीके से पाकिस्तानी पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह 'कातिल' बेटे से मिलकर खुश हैं. जाधव की मां और पत्नी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बाहर जाधव की मीटिंग के बाद खड़े थे. आनंदपाल एनकाउंटर का सच खोजेगी सीबीआई हेगड़े के बयान पर हंगामा, संसद 2 बजे तक स्थग‍ित एलपीजी का राज़ जो शायद आपको नहीं मालूम