घर में बनाये नारियल की बर्फी

नारियल की बर्फी को बनाना काफी आसान है और यह खाने में भी बड़ी स्वादिष्ट लगती है. इसके अलावा आप इस मिठाई को अपने व्रत में भी खा सकते हैं.    सामग्री

3 कप सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ),2 कप चीनी,आधा कप मेवा (काजू, किशमिश, बादाम) ,2 कप पानी,घी आवश्यकतानुसार

विधि

1-सबसे पहले एक कड़ाही में चीनी और पानी डाल कर चाशनी तैयार कर लें. इस बात का ध्यान रखें कि चाशनी गाढी होनी चाहिए.

2-अब एक थाली में घी लगाकर उसको अच्छे से चिकला कर दें. 

3-इसके बाद तैयार की गई चाशनी में कद्दूकस किया हुआ नारियल डाल कर अच्छे से मिला लें.

4-चाशनी और नारियल से तैयार किया हुआ मिश्रण थाली में फैला दें. 

5-अब ऊपर से बारीक कटा हुआ मेवा डालकर चम्मच की मदद से दबा दें.

6-ठंडा होने पर इसे अपने मनपंसद आकार में काट लें.

7-आपकी नारियल पाग मिठाई तैयार है.

लंच में बनाइये लहसुन और मक्खन वाले चावल

खाने में ले पनीर लवाबदार का मज़ा

जानिए कैसे बनाये घर में टेस्टी मेंगो आइसक्रीम

Related News