हिन्दू धर्म में गंगा नदी की भांति ही मां नर्मदा को भी बहुत ही पवित्र एवं पूजनीय माना गया है. भारत में छोटी-बड़ी 200 से ज्यादा नदियां हैं, जिसमें 5 बड़ी नदियों में नर्मदा भी एक है. वहीं सनातन धर्म की सात पवित्र नदियों में भी नर्मदा एक है. नर्मदा नदी को लेकर ऐसी मान्यता है कि, नर्मदा के स्पर्श मात्र से ही पाप-दोष मिट जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, प्रत्येक साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी तिथि पर मां नर्मदा का जन्म हुआ था. इस साल 2024 में यह तिथि आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी को है. वही आज का दिन कुछ लोगों के लिए बेहद अच्छा है आइये आपको बताते है... मेष राशि: जनरल तौर पर कारोबारी कामों के लिए सितारा अच्छा, कारोबारी यत्न तथा भागदौड़ अच्छा परिणाम देगी, मान-सम्मान की प्राप्ति। वृष राशि: सितारा दोपहर तक नुकसान वाला, इसलिए ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए, लेकिन बाद में समय सुधरेगा। मिथुन राशि: सितारा दोपहर तक अर्थदशा सहज रखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति मगर बाद में किसी न किसी पंगे के जागने का डर रहेगा। कर्क राशि: सितारा दोपहर तक यत्नों-प्रोग्रामों में सफलता देगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, मगर बाद में कारोबारी दशा सुधरी रहेगी। सिंह राशि: जनरल सितारा स्ट्रांग जो आपको हिम्मती, उत्साही तथा एक्टिव रखेगा, सरकारी फ्रंट पर भी आप हर प्रकार से हावी, प्रभावी रहेंगे। कन्या राशि: सितारा दोपहर तक पेट के लिए कमजोर, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेगा, लेकिन बाद में जनरल हालात सुधरेंगे। तुला राशि: सितारा दोपहर तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, सफलता साथ देगी, फिर बाद में सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा। वृश्चिक राशि: सितारा दोपहर तक एहतियात-परेशानी वाला, नुकसान का भी डर, लेकिन बाद में समय सुधरेगा, मान-सम्मान बना रहेगा। धनु राशि: सितारा दोपहर तक कामकाजी मोर्चा पर कदम बढ़त की ओर रखेगा, लेकिन बाद में विपरीत हालात के साथ निपटना पड़ सकता है। मकर राशि: जनरल सितारा सुदृढ़, आप हर मोर्चा पर हावी, प्रभावी रहेंगे, शुभ कामों में ध्यान, शत्रु कमजोर रहेंगे। कुम्भ राशि: दोपहर तक कामकाजी भागदौड़ तथा व्यस्तता बनी रहेगी, सफलता साथ देगी, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे। मीन राशि: सितारा दोपहर तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, इज्जत-मान की प्राप्ति, लेकिन बाद में मित्रों से मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा। नर्मदा जयंती आज, जानिए इसका महत्व आज से शुरू होने वाले हैं इन 4 राशियों के अच्छे दिन आज बसंत पंचमी पर करें मां सरस्वती के इन दिव्य मंत्रों का जाप, हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की