मंडला : जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र स्थित नर्मदा नदी में गुरुवार को सुबह बारातियों को लेकर जा रही एक नाव नर्मदा नदी में पलट गई। उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बारात मंडला जिले से सिवनी जिले के बखारी गांव आई थी। मार्बल से भरे ट्रेलर में जा घुसा टैंकर आग लगने से जिंदा जला चालक इस तरह हुआ हादसा जानकारी के अनुसार, मंडला जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र से एक बारात कल रात सिवनी जिले के बखारी आई थी। गुरुवार को सुबह नाव से नर्मदा नदी पार कर बाराती वापस लौट रहे थे, तभी नाव असंतुलित होकर नदी में पलट गई, जिसमें नाव में सवार सभी बाराती डूब गए। इनमें पांच की डूबने से मौत हो गयी, जबकि छह लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मृतकों में चार महिलाए और एक बच्चा शामिल है। रायगढ़ की एक मिल में देर रात लगी भीषण आग, कड़ी मशक्क्त के बाद पाया गया काबू इसी के साथ दुर्घटना में कलावतीबाई (35), लालतीबाई (32), धनियाबाई (50), बुद्धोबाई (40) और आठ वर्ष के एक बालक देशराज की मौत हो गयी। घटना के बाद स्थानीय विधायक अशोक मर्सकोले मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिया है। घाटी के सभी जिलों में भी होगा योग कार्यक्रमों का आयोजन पीएम मोदी और बाबा रामदेव के साथ सेल्फी खींचकर इंटरनेशनल योग-डे मनाएंगे युवा महाराष्ट्र के सतारा में महसूस किये गए भूपंक के दो झटके