अहमदाबाद: हार्दिक पटेल ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। उनको प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। इस अवसर पर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा बाकी कोई वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं रहा। बता दें कि हार्दिक पटेल ने गत माह कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। वहीं, हार्दिक पटेल के भाजपा ज्वाइन करने पर सियासी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गई हैं l Koo App हार्दिक पटेल जी का भाजपा में हार्दिक स्वागत है। #HardikPatel View attached media content - Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 2 June 2022 मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'हार्दिक पटेल जी का भाजपा में स्वागत है।' वहीं, उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने हार्दिक पटेल के भाजपा ज्वाइन करने पर तंज कसा है। उन्होंने अपनी Koo पोस्ट में लिखा है कि, 'हार्दिक पटेल भाजपा के हो गए। उम्मीद है उसके ऊपर लगे देशद्रोह के मुकदमे अब समाप्त हो जाएंगे और गंगाजल से अभिषेक करके वह पवित्र भी हो जाएंगे।' Koo App हार्दिक पटेल भाजपा के हो गए। उम्मीद है उसके ऊपर लगे देशद्रोह के मुकदमे अब समाप्त हो जाएंगे और गंगाजल से अभिषेक करके वह पवित्र भी हो जाएंगे। - Rohit agarwal (@rohitagarwal85) 2 June 2022 बता दें कि, कांग्रेस ने हार्दिक को गुजरात प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मगर हार्दिक का आरोप था कि उनको काम की आजादी और अधिकार नहीं थे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के काम के तरीके पर कई बार सवाल उठाए थे। Koo App Hardik Patel visits SGVP Gaushala ahead of joining BJP #HardikPatel #Gujarat #BharatiyaJanataParty #GujaratPolitics https://youtu.be/5QEesA6PPf4 View attached media content - ANI Multimedia (@ANI_Multimedia) 2 June 2022 हार्दिक ने भाजपा ज्वाइन करने से पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।' '3 निकाह न करे कोई भी मुस्लिम पुरुष, तलाक़ सिर्फ कानूनी तरीके से ही हो..', सीएम सरमा का बड़ा बयान कश्मीर में इस्लामी आतंकियों ने की एक और हिन्दू की हत्या, मोदी सरकार पर भड़के CM गहलोत एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सीएम योगी ने खिलाड़ियों को दी बधाई