भोपाल: मध्य प्रदेश में एक तरफ सरकार द्वारा कार्यों में तेजी लायी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों द्वारा क्षेत्र का दौरा भी जारी है। अब आज यानि सोमवार को प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल गए हैं। जी हाँ, आज ही नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास पर सुबह दुर्गापुर के अंडाल एयरपोर्ट पहुंचे। यहाँ उनका बहुत ही बेहतरीन अंदाज में स्वागत हुआ। इसी को लेकर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'यहां पार्टी के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले स्नेह और आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं।' वहीं आगे उन्होंने कहा, 'सीएम ममता बनर्जी की 'निर्ममता' से पश्चिम बंगाल मुक्त होगा।' .@MamataOfficial की 'निर्ममता' से मुक्त होगा #WestBengal। बरजोरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम में स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया। उनसे बातचीत में आश्वस्त हुआ कि #Bengal के आम जनमानस का ममता बनर्जी के कुशासन से मोहभंग हो चुका है।@BJP4Bengal pic.twitter.com/Yo4s6tGW2P — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) February 8, 2021 आप सभी को हम यह भी बता दें कि, मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बरजोरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम में स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया। ऐसे में अब एक ट्वीट कर उन्होंने कहा, '।@MamataOfficial की 'निर्ममता' से मुक्त होगा #WestBengal। बरजोरा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के नेताओं के साथ चाय पर चर्चा कार्यक्रम में स्थानीय मतदाताओं से संवाद किया। उनसे बातचीत में आश्वस्त हुआ कि #Bengal के आम जनमानस का ममता बनर्जी के कुशासन से मोहभंग हो चुका है।' नरोत्तम मिश्रा का कहना है, बंगाल में CM ममता दीदी सबको खुश करने के लिए तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं, जबकि हम खुलकर कहते हैं जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं। भाजपा ने जो भी वादा किया है, उसे हर हाल में पूरा किया है। ट्विटर से बोला केंद्र- 'ब्लॉक करें खालिस्तान-पाक लिंक वाले 1178 अकाउंट' राज्यसभा में बोले PM मोदी- 'आपने सारा गुस्सा मेरे ऊपर निकाल दिया, मोदी है तो मौका लीजिए' कितना सस्ता-महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आपके शहर में क्या हैं भाव