भोपाल: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जब से कोरोना वायरस के टीके को लगाने से इंकार किया है तभी से वह विवादों में आ गए हैं। इस समय उनके बीते शनिवार को दिए गए बयान को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। देखते ही देखते उनके बयान को लेकर राजनीति भी बढ़ गई है। अब हाल ही में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज यानी रविवार को कहा है कि 'जब अखिलेश यादव ने अपने पिता और चाचा की नहीं सुनी, तो देश की क्या सुनेंगे।' We can't even call him a misled youth. When he never listened to his uncle or father,why would he listen to the country? This is a policy of appeasement. It's not good to spread rumour about vaccine: MP Min Narottam Mishra on SP Chief Akhilesh Yadav saying he won't get vaccinated pic.twitter.com/ccVXsmIAvA — ANI (@ANI) January 3, 2021 जी दरअसल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब इस दौरान पूछा गया कि, 'अखिलेश यादव ने कहा है कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे' तो उन्होंने कहा, ''हम उन्हें गुमराह हुए युवक भी नहीं बोल सकते हैं। जब उन्होंने कभी भी अपने पिता और चाचा की नहीं सुनी, तो देश की क्या सुनेंगे? यह तुष्टिकरण क राजनीति है। वैक्सीन पर अफवाह फैलाना ठीक नहीं है।'' क्या कहा था अखिलेश यादव ने- अखिलेश यादव ने बीते शनिवार को कहा था, ''मैं तो नहीं लगवाउंगा अभी टीका, मैंने अपनी बात कह दी। वह भी बीजेपी लगायेगी, उसका भरोसा करूं मैं। अरे जाओ भई, अपनी सरकार आयेगी तो सबको फ्री टीका लगेगा। हम बीजेपी का टीका नहीं लगवा सकते।'' उनके इसी बयान के बाढ़ बीजेपी सरकार और संगठन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उनके बयान को देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का अपमान बताया था। वैसे उनके अलावा उनकी पार्टी के विधायक (एमएलसी) आशुतोष सिन्हा ने भी एक विवादित बयान दिया है। आज ही उन्होंने कहा, ''हमें लगता है कि भाजपा वाले बाद में कह देंगे कि जनसंख्या कम करने के लिए, नपुंसक बनाने के लिए लगा दिया टीका। समाजवादी पार्टी ही नहीं किसी को भी टीका नहीं लगवाना चहिए।'' कोरोना संक्रमण के स्वदेशी टीके आने से खुश हैं मायावती, कहा- 'निशुल्क व्यवस्था...' उर्मिला ने खरीदा 3 करोड़ का दफ्तर, कंगना बोलीं- मैं तो सच में बहुत बड़ी बेवकूफ निकलीं 2 स्वदेशी कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिलते ही शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने उठाए सवाल