भोपाल. इस समय देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच मध्य प्रदेश के नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ''कोरोना चिंता की बात है घबराने की नही.'' इसी के साथ आगे उन्होंने कहा, 'कोई स्वस्थ व्यक्ति को कोरोना होता है और वो तीन दिन के अंदर अस्पताल पहुँचता है तो उसकी मौत नहीं होगी. सरकार के पूरे प्रबंध है, हमारी चिंता है कि मौतें कम हो. मरीज मिल भी रहे है औऱ ठीक भी हो रहे है.' इसी के साथ आगे उन्होंने प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा- ''अब तक 1 लाख मजदूर वापस आ चुके है. चार ट्रेन मजदूरों को लेकर आ चुकी है. कल 9 ट्रेन आ रही है. अगले एक हफ्ते में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर 50 ट्रेन मध्यप्रदेश आएगी. हमारी कोशिश रहेगी की हर जिले में एक ट्रेन आये ताकि कलेक्टर को परेशान न होना पड़े.'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''बेहतर तरीके से लोगों को सोशल डिस्टेंसिग की मदद से घर पहुँचाया जा सकें. सबसे ज्यादा 23 ट्रेन गुजरात से आएगी, जम्मू कश्मीर के मप्र में रहने वाले 600 छात्रों को 25 बसों से भेजने की व्यवस्था की है.'' वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्यमंत्री शिवराज को लिखे पत्र पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ''मजदूरों के आने जाने का कही पैसा दिया हो तो बताएं, केवल मीडिया में आने के लिए इस तरह का पत्र लिखते है, जब मैदान में निकलना था तब नहीं गए, अब क्या जाएंगे.' इस तरह स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा. शिवराज सरकार चीन से मप्र आने वाली कंपनियों के लिए बनाएगी विशेष नीति इंदौर के गोकुलदास अस्पताल की लापरवाही आई सामने, एक दिन में हुई चार मौत भारत में 56 हज़ार के पार पहुंचे कोरोना के मामले, 16000 से अधिक मरीज हो चुके हैं स्वस्थ