आज नरसिंह जयंती है और आज के दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पूजा की जाती है जो बहुत ही धूम-धाम से की जाती है. ऐसे में आज के दिन भगवान के पूजन का समय शाम का होता है और इस दिन रात के समय आप मन्त्रों का जाप कर सकते हैं जो बहुत अच्छा और शुभ हो सकता है. ऐसे में नरसिंह जयंती के दिन पूजन के दौरान उनकी आरती भी करना चाहिए जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. आइए जानते हैं नरसिंह जयंती पर नरसिंघ भगवान की आरती. श्री नरसिंह भगवान की आरती आरती कीजै नरसिंह कुंवर की। वेद विमल यश गाऊं मेरे प्रभुजी।। पहली आरती प्रह्लाद उबारे, हिरणाकुश नख उदर विदारे। दूसरी आरती वामन सेवा, बलि के द्वार पधारे हरि देवा। आरती कीजै नरसिंह कुंवर की। तीसरी आरती ब्रह्म पधारे, सहसबाहु के भुजा उखारे। चौथी आरती असुर संहारे, भक्त विभीषण लंक पधारे। आरती कीजै नरसिंह कुंवर की। पांचवीं आरती कंस पछारे, गोपी ग्वाल सखा प्रतिपाले। तुलसी को पत्र कंठ मणि हीरा, हरषि-निरखि गावें दास कबीरा। आरती कीजै नरसिंह कुंवर की। वेद विमल यश गाऊं मेरे प्रभुजी।। नृसिंह जयंती पर करें इस रक्षा मंत्र का जाप, नकरात्मक शक्ति होगी बाहर आज है नृसिंह जयंती, मालामाल होने के लिए करें यह छोटा सा काम आज है नृसिंह जयंती, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि