नृसिंह जयंती पर करें इस रक्षा मंत्र का जाप, नकरात्मक शक्ति होगी बाहर

आप सभी जानते ही हैं कि आज नृसिंह जयंती है और यह दिन अपने सभी मनोकामना को पूरा करने के लिए ख़ास दिन माना जाता है. ऐसे में नृसिंह जयंती का खास मंत्र हम आपके लिए लेकर आए हैं. कहा जाता है इसे जपने से हर प्रकार की शुभ शक्तियां व्यक्ति की रक्षा के लिए सक्रिय होती हैं और अशुभ शक्तियां अपना असर नहीं दिखा पाती. आइए जानते हैं यह विशेष रक्षा मंत्र.

विशेष रक्षा मंत्र - ॐ नमो महा नरसिंहाय-सिंहाय सिंह-मुखाय विकटाय वज्रदन्त-नखाय माम् रक्ष-रक्ष मम शरीरं नख-शिखा पर्यन्तं रक्ष रक्षां कुरु-कुरु मदीय शरीरं वज्रांगम कुरु-कुरु पर-यंत्र, पर-मंत्र, पर-तंत्राणां क्षिणु-क्षिणु खड्गादि-धनु-बाण-अग्नि-भुशंडी आदि शस्त्राणां इंद्र-वज्रादि ब्रह्मस्त्राणां स्तम्भय-स्तम्भय,जलाग्नि-मध्ये रक्ष गृह-मध्ये ग्राम-मध्ये नगर-मध्ये नगर-मध्ये वन-मध्ये रण-मध्ये श्मशान-मध्ये रक्ष-रक्ष,राज-द्वारे राज-सभा मध्ये रक्ष रक्षां कुरु-कुरु, भूत-प्रेत-पिशाच -देव-दानव-यक्ष-किन्नर-राक्षस, ब्रह्म-राक्षस, डाकिनी-शाकिनी-मौन्जियादि अविधं प्रेतानां भस्मं कुरु-कुरु भो:अत्र्यम- गिरोसिंही-सिंहमुखी ज्वलज्ज्वाला जिव्हे कराल-वदने मां रक्ष-रक्ष, मम शरीरं वज्रमय कुरु-कुरु दश-दिशां बंध-बंध वज्र-कोटं कुरु-कुरु आत्म-चक्रं भ्रमावर्त सर्वत्रं रक्ष रक्ष सर्वभयं नाशय-नाशय व्याघ्र-सर्प-वराह-चौरदिन बन्धय-बन्धय, पिशाच-श्वान दूतान्कीलय-कीलय हुम् हुम् फट।।

इस दिन आप यह उपाय भी कर सकते हैं. उपाय - 5 ग्राम हींग, 5 ग्राम कपूर तथा 5 ग्राम काली मिर्च को मिलाकर पावडर बना लें और फिर उस चूर्ण की राई के दाने बराबर गोलियां बना लें. इसके बाद इन गोलियों को दो बराबर हिस्सों में बांद दें. अब एक हिस्से को सुबह और दूसरे हिस्से को शाम के समय घर में जलाएं. कहा जाता है ऐसा नृसिंह जयंती से लगातार 3 दिनों तक करना चाहिए क्योंकि इससे घर में किसी तरह की कोई बुरी शक्ति होती तो वह भाग जाती है.

बड़े से बड़े संकट से निकाल देगा भगवान नृसिंह का यह बीज मंत्र

नृसिंह जयंती पर जरूर पढ़े श्री नृसिंह स्तोत्र, मिलेगा हर समस्या का निदान

चाणक्य कहते हैं इन 3 लोगों को दान देकर हम बनते हैं पाप के भागीदार

Related News