आज के समय में तो सबसे ज्यादा अगर किसी फ़ूड शॉप की चांदी ही चांदी है तो वो है पिज़्ज़ा शॉप. पिज़्ज़ा लवर्स की तादाद हर दिन बढ़ती ही जा रही है. चाहे आप ऑफिस में हो या घर या कोई पार्टी में बस पिज़्ज़ा आर्डर करो और आप अपना पेट भरो. लेकिन एक बात जानकर आपको बड़ी ही हैरानी होगी कि पिज़्ज़ा लवर्स सिर्फ धरती पर ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी है. जी हाँ... अब आप ये ही सोच रहे होंगे ना कि एलियंस ने पिज़्ज़ा पार्टी की होगी लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे है तो आप बिलकुल गलत है. दरअसल ये पिज़्ज़ा पार्टी एलियंस ने नहीं बल्कि NASA के साइंटिस्ट ने की थी. इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे NASA के वैज्ञानिक पिज़्ज़ा पार्टी करते हुए नजर आ रहे है लेकिन अब हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि अंतरिक्ष में आखिर पिज़्ज़ा की डिलीवरी की किसने? आपको बता दे यहाँ किसी डोमिनोस या पिज़्ज़ा हट वाले ने पिज़्ज़ा नहीं पहुंचाया बल्कि NASA के वैज्ञानिको ने होम मेड पिज़्ज़ा पार्टी की. NASA के एस्ट्रोनॉट Paolo Nespoli ने अंतरिक्ष में हुई इस पिज़्ज़ा पार्टी का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वैसे ये पहले बार हुआ होगा जब पिज़्ज़ा हवा में उड़ रहे होंगे. SPACE AND SPACE NEWS नाम के यूट्यूब चैनल से इस वीडियो को अपलोड किया गया है. आप भी देखिये ये शानदार वीडियो. वाकई में लखनवी लोग है लाखो में एक Photos : इसे कहते हैं परफेक्ट टाइम के साथ ली गयी परफेक्ट फोटोज शो के सेट से अक्सर सेक्सी और खुबसूरत फोटो शेयर करती हैं 'तनु'