अंतरिक्ष यात्रियों के भोजन की समस्या के समाधान के लिए नासा ने नया तरीका खोज लिया है. जिसमे अब अंतरिक्ष यात्रियों को भोजन की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा. अंतरिक्ष अभियान के दौरान यात्रियों की भोजन की समस्या को दूर करने के लिए नासा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र (आई.एस.एस.) में ऐसे पौधे भेज रहा है जो उनकी भोजन की समस्या को दूर करेंगे.इसके लिए नए किस्म के पौधे ‘वैजी’ भोजन की समस्या को दूर करने में मदद करेंगे. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केन्द्र (आई.एस.एस.) में अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भोजन को विकसित करने वाली व्यवस्था पहले से ही सक्रिय है. वही अब पौधों की नई व्यवस्था ‘वैजी’ शामिल हो जाएगी. केंद्र ने इन पोधो में सरसों व बंदगोभी के पौधों को शामिल किया है. इन पोधो को पानी के साथ रखरखाव की जरूरत होगी. बताया गया है कि 135 दिनों तक अंतरिक्ष केन्द्र के बाहर पड़ताल करने के बाद जैव विज्ञान शोध को प्रोत्साहित करने के लिए द एडवांस प्लांट हैबिटेट को डिजाइन किया गया है. अगले साल नासा सूरज पर भेजेगा अपना अंतरिक्षयान NASA ने आम लोगो के लिए उपलब्ध करवाये अपने सॉफ्टवेयर NASA का नया मिशन: सूर्य पर भेजेगा एयरक्राफ्ट