NASA ने दिखाई दुनिया के सबसे बड़े सोलर फार्म की तस्वीरें

भारत देश सहित पुरे विश्व में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग में दिनोदिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जहा ऊर्जा की आपूर्ति बढ़ी है. वही ऊर्जा के उत्पादन की लागत में भी कमी आयी है. ऐसे में हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजैंसी नासा (NASA) ने दुनिया के सबसे बड़े नवीनीकरण सोलर ऊर्जा फार्म की तस्वीरे शेयर की है. जो चीन में स्थित है. अमरीकी स्पेस एजैंसी नासा (NASA) ने हाल ही में चीन के सबसे बड़े डैम की तस्वीरों को बताया है जिसकी क्षमता  850 MW है. चीन का यह सोलर प्लांट तमिलनाडु में स्थित 648 MW कामूथी प्लांट से भी बड़ा है.

इन तस्वीरों के बारे में बताया गया है कि इनमे से एक तस्वीर को अप्रैल 2013 में लिया गया था, वही दूसरी तस्वीर को 5 जनवरी को कैप्चर किया गया था,  यह प्लांट 27 sq km (स्क्वेयर किलोमीटर) करीब 10 sq mi (स्क्वेयर मील) के एरिया में फेल हुआ है. इस सोलर पैनल में चार मिलियन सोलर पैनल का इस्तेमाल किया गया है. 

चीन के इस सोलर ऊर्जा प्लांट को दुनिया के सबसे बड़े नवीनीकरण ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में देखा जा सकता है. जिसके द्वारा ऊर्जा की आवश्यकता की पूर्ति के लिए काम किया जा रहा है.

नासा ने खोजे धरती के जैसे और 7 ग्रह, जिनमें से तीन पर है जीवन

नासा या स्पेस नही जायगी यह भारतीय

अब उड़ने वाली कार में बैठने का सपना होगा पूरा

 

Related News