विज्ञान के क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर चूका नासा(National Aeronautics and Space Administration ) ने हाल ही में अत्याधुनिक ड्रोन और विमानों में उपयुक्त कोड समेत कई सॉफ्टवेयर प्रोग्राम आम लोगो के सामने पेश किये है, जिनका आम यूज़र्स इस्तेमाल कर तकनीक कार्यो को गति दे सकेंगे. नासा द्वारा अत्याधुनिक ड्रोन और विमानों में उपयुक्त कोड समेत कई सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बिना किसी शुल्क के उपलब्ध करवाये है. इन नए सॉफ्टवेयर के द्वारा लोगो को तकनिकी को समझने में मदद मिलेगी, साथ ही इनका इस्तेमाल कर वे नए आविष्कारमें अहम भूमिका निभा सकते है. नासा द्वारा शेयर किये गए वर्ष 2017-2018 के सॉफ्टवेयर की सूची में नासा के डाटा प्रोसेसिंग स्टोरेज जैसे सभी केंद्रों के आंकड़ों सहित अंतरिक्ष और ब्रह्मांड से जुड़े आविष्कारों और अनुसंधान में प्रयुक्त नासा के विभिन्न टूल को भी शामिल किया गया है, जीक बिना किसी शुल्क के इस्तेमाल किया जा सकेगा.