ब्रह्मांड एक ऐसी जगह है जो रहस्यों से भरी हुई है। इसके बारे में वैज्ञानिक बेहद ज्यादा जानकर भी बहुत कम जानते हैं। यहां आए दिन एक नए ग्रह की खोज होती है। वैज्ञानिकों द्वारा जारी इसकी तस्वीरों में यूनिवर्स में कभी प्रकृति के सुंदरता देखने को मिलती है तो कभी उसका विकराल रूप। ताजा फोटोज भी कुछ ऐसी ही हैं। स्पेस एजेंसी नासा के हबल टेलिस्कोप द्वारा खींची गई ताजा फोटोज हैरान करती हैं। ये फोटो हमारे गृह ग्रह से 2000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक गैलेक्सी की है जो ऐसी नजर आ रही है जैसे कोई खूबसूरत सफेद परी हो। देखकर लगता ही नहीं कि ये फोटो वास्तविक है या वास्तव में ऐसी खूबसूरत कोई गैलेक्सी होगी भी। फोटो एक शार्पलेस 2-106 नेबुला को दिखा रही है। यह तारा-निर्माण क्षेत्र 'अंतरिक्ष में उड़ते आकाशीय हिम देवदूत (snow angle)' जैसा नजर आता है। नासा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, धूल का एक छल्ला एक बेल्ट के रूप में काम करते हुए नेब्युला को 'ऑवरग्लास' आकार में समेट रहा है। पोस्ट को एक दिन पहले साझा किया गया था। इसके अतिरिक्त लोगों ने कई सारे कमेंट किए हैं। इस पर एक इंस्टाग्राम शख्स ने लिखा- ये तो किसी परी सा नजर आ रहा है। यकीन नहीं होता कि हमारा ब्रह्माण्ड इतना सुंदर है। एक अन्य न कहा- कभी ये परी लगती है तो कभी आवर ग्लास। इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिन्द महासागर में मिलकर काम करेंगे भारत और फ्रांस, पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों में बनी सहमति 'भारत की संस्कृति महान है, पश्चिमी देश उसके साथ खेलने की कोशिश न करे..', दोस्त पुतिन ने दुनिया को चेताया विवाद के बीच मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं