आज ही के दिन हुआ था नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च, जानिए 10 जून का इतिहास

इतिहास से अच्छा गुरु कोई दूसरा हो नहीं सकता। इतिहास केवल अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं। इसी कड़ी में जानेंगे आज 10 जून का इतिहास को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना असर छोड़ा। 

आज की महत्वपूर्ण घटनाएं:- 1246- नसीरुद्दीन मुहम्मद शाह प्रथम दिल्ली का शासक बना. इससे पहले दिल्ली के सुलतान अलाउद्दीन मसूद शाह को निर्वासित कर दिया गया. 1829- ब्रिटेन की ऑक्सफर्ड और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बीच पहली बोट रेस. 1848- न्यूयॉर्क और शिकागो के बीच पहला टेलिग्राफ लिंक आरम्भ. 1931- नार्वे ने पूर्वी ग्रीनलैंड पर कब्जा किया. 1934- सोवियत संघ और रोमानिया के बीच राजनयिक संबंध दोबारा स्थापित. 1940- इटली ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान फ्रांस और ब्रिटेन के खिलाफ लड़ाई का ऐलान किया. 1946- राजशाही खत्म होने के बाद इटली गणतांत्रिक राष्ट्र बना. 1966- वायु सेना के लड़ाकू विमान 'मिग' का महाराष्ट्र के नासिक जिले से उत्पादन आरम्भ. 1967- इज़राइल ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव पर युद्ध विराम को स्वीकार करके छह दिन से चल रहे अरब युद्ध को समाप्त कर दिया. इस दौरान इज़राइल ने यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए पवित्र माने जाने वाले येरूशलम पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया. 1971- अमेरिका ने चीन के 21 साल के व्यापार प्रतिबंध को खत्म कर दिया. 1972- मुंबई के मडगांव बन्दरगाह से पूर्ण वातानुकुलित पोत हर्षवर्धन का जलावतरण. 1986- भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर लॉर्ड्स में पहली टेस्ट जीत दर्ज की. 1999- नाटो ने कोसोवो प्रांत पर पिछले 79 दिन से की जा रही बमबारी को रोकने की घोषणा की. देश से सर्ब सैनिकों की वापसी शुरू होने पर यह ऐलान किया गया. 2002- पाकिस्तान ने विश्व की दूसरी सबसे ऊंची चोटी के -2 का नाम बदलकर 'शाहगौरी' कर दिया. 2003- नासा का मंगलयान रोवर लॉन्च.

मुंबई में घटा श्रद्धा मर्डर केस जैसा कांड! लिव इन पार्टनर को आरी से काट कर कुकर में उबाला और फिर...

मानहानि केस में फिर पेश नहीं हुए केजरीवाल, कोर्ट ने लगाई फटकार, गुजरात यूनिवर्सिटी ने लगाया है केस

बंगाल भर्ती घोटाले की CBI जांच पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- ये ट्रेन हादसे से ध्यान भटकाने की कोशिश

Related News