कई विवादों के बीच आख़िरकार अपनी और अपने प्लेटफार्म की प्रतिष्ठा को बचाए रखने के लिए फेसबुक ने व्हाट्सएप के गोपनीयता नीति प्रबंधक के रूप में लंबे समय से इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन (ईएफएफ) के वकील रहे नेट काडरेजो को चुन लिया है. इस सम्बन्ध में हाल ही में ख़बर सामने आई है. बता दें कि इस नियुक्ति को फेसबुक द्वारा व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर के विलय की योजना के खुलासे के कुछ दिन बाद किया गया है. इस संबंध में काडरेजो ने मंगलवार को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा है कि 'ईएफएफ में साढ़े छह साल रहने के बाद अगले हफ्ते मैं इसे छोड़ने जा रहा हूं. यानी कि वे अब इसे छोड़ने के लिए तैयार है. वहीं उन्होंने आगे लिखा कि फरवरी 2019 से मैं व्हाट्सएप का गोपनीयता नीति प्रबंधक बन जाऊंगा. आपको इस बात से अवगत करा दें कि इससे पहले काडरेजो ईएफएफ में वरिष्ठ सुरक्षा वकील के पद पर कार्यरत थे. यह अमेरिका स्थित एक डिजिटल अधिकार समूह है. बताया जा रहा है कि जल्द ही व्हाट्सएप के गोपनीयता नीति प्रबंधक बनने जा रहे काडरेजो इसमें करीब एक दशक से थे. जहां पर वे साइबर सुरक्षा नीतियों का ध्यान रखते थे. एक बार फिर धमाल मचाने आया Jio Phone 2, जानिए कैसे खरीद सकते हैं आप ? फिर लीक तस्वीर से MOTO G7 PLUS ने चौंकाया, जानिए सभी जरूरी बातें... हिंदुस्तान में आया ASUS के इस धाकड़ फ़ोन का टाइटेनियम वेरिएंट, जानिए कीमत Asus ZenFone Max Pro M2 को मिला यह नया अपडेट, जानिए क्या होंगे बदलाव ?