एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तिरंगा सतना के रत्नेश ने

भोपाल: मोटर साइकिलिंग में स्टंट दिखाकर तीन विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सतना के रत्नेश पांडेय ने शनिवार सुबह एक और कीर्तिमान कर दिखाया. उन्होंने समुद्र तल से 8848 मीटर की ऊंचाई पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. एवरेस्ट फतह करने वाले वे मध्य प्रदेश के पहले पर्वतारोही बन गए हैं।

40 डिग्री पर था पारा रत्नेश ने बताया कि एवरेस्ट के शिखर पर उस वक्त पारा माइनस 40 डिग्री था. और बर्फीली हवाएं 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थीं. उनके ग्रुप में 16 पर्वतारोही थे, जिनमें से सिर्फ 10 ही कामयाब हुए.

इनमें उनके अलावा एक भारतीय था. गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2015 में भी रत्नेश ने ऐसी ही कोशिश की थी, लेकिन एवरेस्ट क्षेत्र में भूकंप के कारण अभियान अधूरा रह गया था।

Related News