राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महाराष्ट्र द्वारा अनुबंध के आधार पर कंसलटेंट,प्रोग्राम ऑफिसर,स्टेनोग्राफर व अन्य के 9 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... पोस्ट का नाम - कंसलटेंट,प्रोग्राम ऑफिसर,स्टेनोग्राफर व अन्य कुल पोस्ट - 9 स्थान - मुंबई नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविध्यालय से MBA/PGDM, PG, B.Tech/B.E, MCA डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त होना ज़रूरी है. नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस पोस्ट के लिए आयु सीमा मापदंडो के अनुसार रखी गई हैं. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार. आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22-3-2019 नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन... इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेजो के साथ 22 मार्च 2019 से पहले www.nrhm.maharashtra.gov.in वेबसाइट व Commissioner, Health Services and Director, National Health Mission, Arogya Bhavan, 3rd Floor, St. George's Hospital Compound, P. D'Mello Road, Mumbai - 400 001 इस पते से आवेदन कर सकते हैं. बेरोजगार हुए अमिताभ और शाहरुख़, सोशल मीडिया पर किया ऐसा ट्वीट इस बैंक ने निकाली ढेरों पदों पर नौकरियां, वेतन मिलेगा 56 हजार रु 8वीं पास को 19 हजार रु सैलरी, जानिए कैसे करना है आवेदन ? 29 हजार रु सैलरी, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद हैं खाली