राहुल की ED में पेशी के खिलाफ कांग्रेस का घमासान, CM गहलोत-सुरजेंवाला समेत कई हिरासत में

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के सामने पेश हुए। जी हाँ और उनकी पेशी के खिलाफ कांग्रेस समर्थकों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश समते कई राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन (Congress Leaders Protest) किया। वहीं इसके बाद पुलिस ने कई कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में ले लिया है। मिली जानकारी के तहत, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केसी वेणुगोपाल को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हिरासत में ले लिया है।

बताया जा रहा है उन्हें तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, वहीं पार्टी के दीपेंद्र एस हुड्डा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को हिरासत में लेकर फतेहपुर थाने लाया गया है। आप सभी को बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता रजनी पाटिल, अखिलेश प्रसाद सिंह, एल। हनुमंतैया और थिरुनावुक्करसर सु। को भी राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन करने के एवज़ में हिरासत में ले लिया है। जी दरअसल पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का कहना है कि, ‘कायर मोदी सरकार हमें गिरफ्तार करे और हमें आजीवन कारावास दे, पर अंग्रेज भी हारा था और मोदी भी हारेगा। गोडसे के वंशज एक बार फिर गांधी को डराने चले हैं, न महात्मा गांधी डरे थे और न उनके उत्तराधिकारी डरेंगे। अगर इस देश में अखबार के पत्रकारों की तनख्वाह देना, हाउस टैक्स देना, बिजली का बिल देना अपराध है तो हम ये अपराध बार-बार करेंगे।’

इसके अलावा उन्होंने कहा- 'साथ ही 1000 कांग्रेस समर्थकों को जाने की अनुमति देने को भी कहा था। हमने कहा कि अगर आप बडे़ तौर पर प्रदर्शन करना चाहते हैं, जो जंतर मंतर जा सकते हैं। जहां 100 लोगों को जाने की अनुमति है। लेकिन बिना इजाजत वहां पहुंचने वालों को हिरासत में लिया गया। ट्रैफिक को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे।' हाल ही में मिली जानकारी के तहत यहाँ एक कार्यकर्ता की तबियत बिगड़ गई है और एक कार्यकर्ता को चोट लग गई है। आपको बता दें कि राहुल गांधी से ED ऑफिस में पूछताछ जारी है।

'यूपी सरकार भय और आतंक का माहौल बना रही', हिंसा के मुख्य आरोपी जावेद के समर्थन में मायावती!

PM मोदी पर भड़के रणदीप सुरजेवाला, निकाली अपनी भड़ास

राहुल गाँधी की बढ़ेंगी मुश्किलें...जल्द ही ED करेगी ऐसे प्रश्न

Related News