चीन से मुकाबले के लिए, सेना तैयार- हैरिज

भोपाल: जब से देश में नोटबंदी और सेना की सक्रियता बढ़ी है, तब से कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी आई है। इसके साथ ही वहाँ धीरे-धीरे शांति का माहौल बन रहा है। चीन से मुकाबला करने के लिए देश के साथ ही सेना तैयार है। यह कहना है कि जनरल ऑफिसर इन चीफ दक्षिणी कमान लेफ्टिनेंट जनरल हैरिज का।

उल्लेखनीय है कि हैरिज सेना की दक्षिणी कमान के अलंकरण समारोह में शामिल होने आए थे। इसके बाद पत्रकारों से हुई चर्चा में उन्होंने मंजूर किया कि नोटबंदी के बाद कश्मीर में वारदातों पर अंकुश लगा है, वहीं सेना कार्य योजना से भी लोगों को राहत मिली है। डोकलाम मामले में मीडिया की अच्छी भूमिका का भी जिक्र किया।

बता दें कि चीन से युद्घ से जुड़े सवाल पर हैरिज ने कहा हम हर स्थिति से निपटने को तैयार हैं। गार्ड हमेशा प्री-पेयर्ड रहता है। जनरल हैरिज ने वन रैंक वन पेंशन मामला जल्द ही सुलझने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कमेटी ने रिपोर्ट पेश कर दी है, आशा है कि सरकार जल्द ही इस पर निर्णय लेगी। स्मरण रहे कि सरकार कश्मीर समस्या का समाधान गोली के साथ-साथ बोली अर्थात बातचीत से भी करने की पक्षधर है।

यह भी देखें

नई रक्षा मंत्री रोज करेंगी सेना प्रमुखों से बैठक

बाजवा ने कहा शांति से हो सकता है कश्मीर मसले का हल

 

Related News