शादी का कार्ड बना सीएए समर्थन पत्र, कानून को समझाने का नया तरीका

भारतीय संसद से पास होने के बाद से नागरिकता संशोधन कानून 2019 (सीएए) और नेशनल रजिस्टर्स फॉर सिटिजन (एनआरसी) का देश के कुछ हिस्सों में विरोध जारी है. इसी बीच मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक शादी के जोड़े ने काफी अनोखे तरीके से सीएए को समर्थन दिया है. उन्होंने अपनी शादी का कार्ड सीएए के समर्थन में छपवाया है. उनकी शादी आज 18 जनवरी को होनी है. नरसिंहपुर जिले के दूल्हे प्रभात ने कहा, 'मैं सीएए के बारे में जागरूकता फैलाना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि लोग कानून के बारे में तथ्यों को समझें.'  

स्मृति ईरानी ने अपनी खास प्रतिभा का किया खुलासा, राजनीति और अभिनय के अलावा इस काम का शौक

अगर आपको नही पता तो बता दे कि यह पहला मौका नही है जब इस अनोखे तरह से सीएए का समर्थन किया गया. इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले एक अन्य जोड़े ने कुछ इसी तरस से नागरिकता कानून और एनआरसी  का समर्थन किया था. मोहित मिश्रा और सोनम पाठक की शादी 3 फरवरी को होनी है. उन्होंने अपनी शादी के निमंत्रण कार्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में हिंदी में लिखवाया है हम सीएए और एनआरसी का समर्थन करते हैं.

पांच महीने पहले तक थीं पाकिस्तानी नागरिक, आज राजस्थान में चुनाव जीतकर बनी सरपंच

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नागरिकता कानून के संसद में पास होने के बाद काफी विरोध हो रहा है. इस कानून में  31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में सताए जाने की वजह से भारत आए वहां के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता का देने का प्रावधान है. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने शुक्रवार को 16 और 17 जनवरी की मध्य रात्रि को यहां  सीएए विरोध प्रदर्शन के दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश पर संज्ञान लिया और पुलिस को राज्य में शांति बनाए रखने के निर्देश दिए. राज्य के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बाला बच्चन ने पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं कि इंदौर में शांति बनाए रखी जानी चाहिए और राज्य में असामाजिक तत्वों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. 

केरल: CAA का समर्थन करने पर गवर्नर पर भड़की वामपंथी सरकार, कह डाली बड़ी बात

लखनऊ में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन, पूरी रात बच्चों को लेकर सड़क पर डटी रहीं मुस्लिम महिलाएं

कोर्ट की सुनवाई के बाद, लालू की बिगड़ी दिनचर्या...

Related News