नई दिल्लीः रांची में चल रही 59वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अन्नू रानी का शानदार प्रदर्शन जारी है। अन्नु ने महिला जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर किया है। इस माह की शुरुआत में दोहा में विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की जैवलिन थ्रो इवेंट में 62.43 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ फाइनल में जगह बनाने वाली अन्नू को यहां के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में कोई खास चुनौती नहीं मिली। रेलवे की 25 साल की इस खिलाड़ी ने छह प्रयास में 56.97, 55.97, 58.31, 57.29, 56.86, 58.60 मीटर भाला फेंका। दूसरे स्थान पर रही रेलवे की शर्मिला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 53.28 मीटर रहा। ओएनजीसी के सुरेश कुमार ने 10 हजार मीटर की दौड़ स्पर्धा में 29 मिनट 41.25 सेकेंड के समय के साथ पहला स्थान हासिल किया. एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले गुजरात के मुरली कुमार गावित नौवें पायदान पर रहे। इस बीच जैवलिन थ्रो के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने अपने कोच की सलाह पर चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया। चोपड़ा ने कहा, एएफआई के अधिकारियों ने मेरे कोच से बात की. कोच ने मुझे बताया कि आप बेहतर हो रहे हैं, मगर इतने लंबे समय के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने का बुरा असर पड़ेगा। इसलिए उन्होंने हटने का निर्णय लिया। Dutch Open 2019: लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में बनाई जगह Shanghai Masters: यूवा खिलाड़ी से मात खाए टेनिस दिग्गज नोवाक जोकोविच जब 13 लाख दर्शकों के सामने एक दूसरे से भिड़ीं इन स्टार फुटबॉलर की पत्नियां...