नई दिल्लीः विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली अंजुम मोद्गिल ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने कल यानि गुरूवार को राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल में महिला 50 मीटर राइफल प्रोन का खिताब हासिल कर लिया है। तरूण यादव ने डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में पुरुष 50 मीटर राइफल प्रो स्पर्धा जीती जबकि अनु राज सिंह ने महिला 25 मीटर पिस्टल (स्पोर्ट्स पिस्टल) का खिताब जीता। बुधवार को महिला 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीतने में नाकाम रही अंजुम ने गुरुवार को प्रोन में 619.4 अंक के साथ गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने पूर्व विश्व चैंपियन तेजस्विनी सावंत को पछाड़ा जो 618 . 9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष प्रोन स्पर्धा में दिल्ली के तरूण यादव ने 623.9 अंक के साथ खिताब जीता। आज के एकमात्र ओलिंपिक इवेंट फाइनल में अनु राज सिंह ने फाइनल में 37 के स्कोर के साथ खिताब अपने नाम किया. वह एशियन गेम्स की चैंपियन राही सरनोबत से काफी आगे रही जिन्होंने 29 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। राही हालांकि क्वालिफिकेशन में 588 अंक के साथ शीर्ष पर रही थी. भारतीय नौसेना के नीरज कुमार ने जूनियर पुरुष प्रोन इवेंट जीती जबकि आयुषी पोद्दार ने जूनियर महिला खिताब जीता. तनु रावल जूनियर महिला 25 मीटर पिस्टल में शीर्ष पर रहीं। पद्म सम्मान से नवाज़ी जाएंगी देश की नौ बेटियां, खेल मंत्रालय ने प्रस्तावित किए नाम Olympics Hockey Qualifiers : भारत और रूस के बीच होगा मुकाबला फीफा विश्व कप क्वालीफायर : भारत ने किया शानदार प्रदर्शन, कतर को रोका ड्रा पर