पुरुष चेहरे को क्लीन रखने के लिए शेविंग करते हैं जिससे उनकी त्वचा बहुत सख्त हो जाती है. तो इसे स्मूद और रिंकल-फ्री बनाने के लिए घरेलू फेशियल्स ट्राय करें. जी हाँ, चेहरे की स्किन को स्मूथ बनाये रखने के लिए नेचुरल चीज़ों से बने फेशियल इस्तेमाल करें. आज हम आपको ऐसे ही फेशियल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप घर में ही बना सकते हैं और इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा और इससे मिलेगी फ्रेश और क्लियर स्किन. ओटमील फेस पैक - अगर त्वचा काफी रूखी है तो ओटमील फेस पैक आपके लिए फायदेमंद होगा. जो ड्रायनेस दूर करता है. यह दो नेचुरल तरीकों से स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है. सामग्री 1 कप ओटमील पाउडर 3 टेबलस्पून गुनगुना पानी 1 टीस्पून शहद 1 एग योक 1 टीस्पून दही कैसे बनाएं स्टेप 1: एक बाउल में सभी चीज़ों को अच्छी तरह मिलाएं. स्टेप 2: इस फेस मास्क को आधे घंटे तक चेहरे पर अप्लाई करें. स्टेप 3: पैक सूख जाने पर चेहरा धो लें. स्टेप 4: टॉवल से हल्के हाथों से चेहरा पोछें. इससे चेहरा तो साफ होगा ही साथ ही ड्रायनेस भी दूर होती है. मुल्तानी मिट्टी पैक - अगर त्वचा में ताज़गी का एहसास पाना है और डेड स्किन को साफ करना चाहते हैं तो इसके लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत ही फायदेमंद होती है. इससे बने हुए फेस पैक से चेहरे के पोर्स में भरी गंदगी साफ होती है जिससे चेहरा चमकदार नज़र आता है. सामग्री 2 टेबलस्पून मुलतानी मिट्टी 2 टीस्पून एलोवेरा जेल 1 एग योक कैसे बनाएं स्टेप1: सभी सामग्री को बोल में डालकर अच्छी तरह मिलाएं. स्टेप 2: इसे फेस पर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. स्टेप 3: अब इसे धो लें. स्टेप 4: इससे डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाती है जिसके बाद चेहरा पहले से ज्यादा क्लियर और फ्रेश नजर आएगा. हल्दी से बनाएं चेहरे को चमकदार, दिवाली पर निखरेगा निखार दिवाली और सर्दियों के बीच ऐसे करें मेकअप