प्राकृतिक तरीके से होंगी पलके लम्बी और घनी

चेहरे का ख्याल तो हर कोई रख लेता है, लेकिन कई बार हम अपनी पलकों को भूल जातें है, जी हां ऐसा एक बार नहीं हमेशा ही हो जाता है, कि हम अपनी त्वचा का ख्याल तो बहुत ही अच्छी तरह से कर लेते है, लेकिन अपनी पलकों का ध्यान भी नहीं रखते, इस बात को तो आप भी जानते है होंगे कि लम्बी और घनी पलकें चेहरे की खूबसूरती में चार चाँद लगा देती है, तो आज हम आपके लिए ऐसी टिप्स लेकर आए है जिसको अपनाने से आपकी पलके लम्बी और घनी हो जाएगी.... 

 

1- अपनी पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए आप वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए नियमित रूप से रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर थोड़ी सी वैसलीन लगएं. रोजाना ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी पलके घनी और काली हो जाएंगी. 

2- कैस्टर आयल के इस्तेमाल से भी आपकी पलके लंबी और घनी हो सकती हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए नियमित रूप से रात में सोने से पहले कॉटन की मदद से अपनी पलकों पर थोड़ा सा कैस्टर ऑयल लगाएं. सुबह उठने पर इसे ठंडे पानी से धो लें. आप चाहे तो कैस्टर ऑयल में विटामिन इ एसेंशियल आयल  भी मिला सकती हैं. कुछ दिनों तक लगातार इसके इस्तेमाल से आपकी पलकें लम्बी और खूबसूरत हो जाएँगी.

अब इस तरह मिलेगा ड्राई और ऑयली स्किन से छुटकारा

अब चंदन से दूर होगी पिम्पल की समस्या

क्या आप भी नहीं रख पाती है अपनी स्किन का ध्यान तो अपनाएं ये खास टिप्स

Related News