आज हिमाचल के इस शहर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

शिमला : कांग्रेस के स्टार प्रचारक और नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज पांवटा में चुनावी सभा करेंगे। वह अब तक देश भर में चुनावी रैलियों के दौरान देश के पीएम समेत बीजेपी को जमकर घेरते रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू हवाई जहाज से दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। रैली में सिद्धू लोकसभा चुनाव में स्थानीय पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने का काम करेंगे। बिखरे पड़े स्थानीय कांग्रेसी परिवार को एकजुट करने के लिए इस जनसभा पर नजरें टिकी हुई हैं। 

BJP पर बरसीं ममता, कहा- तुम लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं शांत हूँ, नहीं तो...

ऐसा है सिद्धू  का कार्यक्रम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग और ब्लॉक इकाई अध्यक्ष ने बताया कि स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को दोपहर दो बजे तक पांवटा पहुंच रहे हैं। पांवटा में स्टार प्रचारक का जोरदार स्वागत होगा। रामलीला मैदान में रैली होगी। इसके बाद वह देश-विदेश में प्रसिद्ध ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब में माथा टेकेंगे।

बंगाल हिंसा पर बोले अमित शाह,...तो मैं ज़िंदा नहीं बचता

राहुल का अलवर दौरा रद्द 

इसी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज होने वाला अलवर दौरा स्थगित हो गया है। राहुल बुधवार को अलवर गैग रेप पीड़िता से मिलने आने वाले थे। दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण राहुल के हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी गई। बता दें लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए सभी राजनेता लगातार चुनावी रैलियां कर रहे है.

हंगामे के बाद बोले, शाह- दीदी को जितनी प्रताड़ना करना हो करे, जनमत उनके खिलाफ जा रहा है

नितीश कुमार के बयान का जवाब देते हुए कुछ ऐसा बोले तेजस्वी

अब से कुछ देर बाद वाराणसी में शुरू होगा प्रियंका का रोड शो

Related News