पार्टी आलाकमान ने जो भी फैसला लिया है, हम उसके साथ खड़े हैं : नवजोत कौर

अमृतसर : लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने चंडीगढ़ सीट से पवन बंसल और अमृतसर से गुरजीत औजला को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि इससे पहले चंडीगढ़ सीट पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने दावेदारी जताई थी। टिकट नहीं मिलने के बाद बुधवार को वह मीडिया के सामने आईं। 

वामदलों ने गठबंधन की पहल कारगर नहीं हो पाने के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

दावेदारी करने पर बताया यह कारण 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि टिकट देना- नहीं देना पार्टी का फैसला है। इससे वह किसी भी तरह पार्टी से नाराज नहीं हैं। उनके पति नवजोत सिंह देशभर में और वह खुद पंजाब में कांग्रेस के दिल से प्रचार करेंगी। नवजोत कौर ने आगे कहा- 'अमृतसर से मैंने टिकट की दावेदारी पेश ही नहीं की, क्योंकि नवजोत सिंह सिद्धू आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में कांग्रेस के कैंपेन के लिए काफी बिजी रहने वाले हैं। उनकी गैर-मौजूदगी में अमृतसर जैसे बड़े लोकसभा क्षेत्र में पूरा प्रचार करना और संभालना मेरे बस की बात नहीं थी। इसी वजह से मैं चंडीगढ़ से दावेदारी पेश कर रही थी। 

रामपुर से जयाप्रदा ने दाखिल किया नामांकन, बताया जन्मदिन का सबसे बड़ा गिफ्ट

इसी के साथ उन्होंने कहा मैं और नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी से किसी भी तरह से नाराज नहीं हैं और पार्टी आलाकमान ने जो भी फैसला लिया है हम उसके साथ खड़े हैं। नवजोत सिंह सिद्धू पूरे देश में कांग्रेस के लिए और मैं पंजाब में कांग्रेस के लिए दिल से प्रचार करूंगी'। उधर मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू पिछले 20 दिन से सारे काम छोड़कर चुपचाप बैठे हुए हैं, उनका कांग्रेस में किसी नेता से कोई संपर्क भी नहीं है। 

लालू के बड़े लाल को जान से मारने की धमकी, छोटे बेटे ने साधी चुप्पी, मोदी ने कसा तंज

अब कांग्रेस के घोषणापत्र पर रक्षा मंत्री का बयान, कहा- यह सुरक्षाबलों के मनोबल को तोड़ेगा

आप से गठबंधन न होने पर अजय माकन का बड़ा फैसला, नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

Related News