नवजोत सिद्धू के बिगड़े बोल, पीएम मोदी को कहा भगोड़ा

अमृतसर: जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ कर नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस ज्वाइन की है, भाजपा और पीएम मोदी पर वह खासे हमलावर रहते हैं. यही हाल सिद्धू का अपनी पार्टी में भी है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को छोड़ दिया जाए तो सिद्धू की अनबन पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से जगजाहिर है. ऐसे में अमृतसर लोकसभा सीट के लिए मतदान करने पहुंचे कांग्रेस मंत्री और अमृतसर से विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने अमरिंदर सिंह पर भी अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोला. पीएम मोदी के केदारनाथ के दौरे पर कटाक्ष करते हुए सिद्धू ने कहा है कि अगर समाधि लगानी थी तो प्रेस वालों को साथ में ले जाने की क्या जरूरत थी. बिना प्रेस के भी साधना की जाती है. सिद्धू ने कहा कि जो मुखोटे हैं, पीएम मोदी के चेहरे पर से निकल गए हैं. असली सूरत पूरे विश्व के सामने आ गई.

सिद्धू ने कहा कि, 'पीएम मोदी की असली सूरत पूरी दुनिया के समक्ष आ गई है. असली सूरत एक भगोड़े प्रधानमंत्री की जो नौकरी से भाग रहा है, शिक्षा से भाग रहा है. जो स्वास्थ्य की बात नहीं करता. दो करोड़ नौकरियों की बात नहीं करता. बेरोजगारी पर बात नहीं करता. जो सेना की शरण में जाकर के सेना के कंधों से सियासी तीर चलाता है. संस्थाओं को नष्ट करता है. कुछ लोगों को लाभ देता है अंबानी और अडानी को. 

चुनाव परिणाम से पहले ही सतर्क विपक्ष, आज राहुल और पवार से फिर मिलेंगे नायडू

पत्रकार की बेरहमी से पिटाई होने के बाद बोले तेज प्रताप, कहा- ये मुझे मारने की साजिश

वोट डालने के बाद सुमित्रा महाजन का दावा, कहा - पूर्ण बहुमत से फिर बनेगी मोदी सरकार

Related News