नवरात्रि 2018: ऐसे दें अपने ख़ास और रिश्तेदारों को नवरात्रि की शुभकामनाएं

देवी के कदम आपके घर में आएं

आप खुशहाली से नहाएं

परेशानिया आपसे आँखे चुराएं

नवरात्रि की आपको शुभ कामनाएं

@जय माता दी

 

माँ की ज्योति से नूर मिलता है

सब के दिलो को सुरूर मिलता है

जो भी जाता है माँ के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है

@शुभ नवरात्रि

 

पग पग में फूल खिले

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले

कभी न हो दुखों का सामना

यही है नवरात्रि की शुभकामना

@जय माता दी

 

सारा जहाँ है जिसकी शरण में

नमन है उस माता के चरण में

बने उस माता के चरणो की धूल

आओ मिल कर चढ़ाये श्रद्धा के फूल

@जय माता दी

 

माँ की अराधना का ये पर्व है

माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है .

बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है .

भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है .

नवरात्रि की शुभकामनाएं .

 

हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना .

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊ .

चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ .

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना .

सर्व मंगल मांगल्ये .

शिवे सर्वार्थ साधिके .

शरण्ये त्र्यम्बके गौरी .

नारायणी नमोस्तुते .

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें .

 

शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख -दर्द मिटाये जाते हैं .

जो भी दर पर आते है शरण में लिए जाते हैं .

जय माता दी .

 

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार .

हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार .

गरबे की मस्ती ख़ुशियों का भंडार .

मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार .

@जय माता दी .

 

माँ लक्ष्मी का हाथ हो .

सरस्वती का साथ हो .

गणेश का निवास हो .

और मां दुर्गा के आशीर्वाद से .

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो .

@जय माता दी .

 

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी .

आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी .

करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती .

आपकी हर मनोकामना हो पूरी .

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें .

 

सारी रात माँ के गुण गायें .

माँ का ही नाम जपें .

माँ में ही खो जाएँ .

शुभ नवरात्रि .

 

सारा जहां है जिसकी शरण में .

नमन है उस माँ के चरण में .

हम है उस माँ के चरणों की धूल .

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल .

शुभ नवरात्रि .

 

माँ कि ज्योति से प्रेम मिलता है .

सबके दिलो को मर्म मिलता है .

जो भी जाता है माँ के द्वार .

कुछ न कुछ जरुर मिलता है .

शुभ नवरात्रि .

 

चांदनी के साथ कल्लू ने कर दिया ऐसा काम, सुनकर खड़े हो जाएंगे आपके...

इस नवरात्रि में ऑफिस पहनकर जाए ऐसी ड्रेस कि बॉस हो जाए लटटू

नवरात्री में इन दो चीज़ों का दिखते ही अमीर हो जाएंगे आप लेकिन ध्यान रखे...

 

Related News