आप सभी को बता दें कि इस साल 6 अप्रैल शनिवार से चैत्र मास के शुक्ल पक्ष नवरात्रि शुरू होने जा रही है ऐसे में इन दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इसी के साथ इस दिन सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नवरात्रि शायरी, विशेज, कोट्स, व्हट्सप्प मैसेज, एसएमएस भजकर बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने अपनो को बधाई देने वाले हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन एसएमएस जो आपके काम आएँगे. * हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं, चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं, बन के रोशनी तुम राह दिखा देना..! हैप्पी नवरात्रि 2019 * लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार….. इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ… “जय माता दी” हैप्पी नवरात्रि 2019 * “माँ” की “आराधना” का ये “पर्व” है, माँ की “9 रूपों की भक्ति” का ये पर्व है, बिगड़े काम बनाने_का ये पर्व है, “भक्ति” का “दिया_दिल_में_जलाने” का पर्व है…नवरात्रि…शुभ नवरात्रि..! हैप्पी नवरात्रि 2019 * पग-पग में फूल खिले, ख़ुशी आप सबको इतनी मिले, कभी न हो दुखों का सामना, यही है इस नवरात्रि शुभकामना हमारी…! हैप्पी नवरात्रि 2019 * देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें, परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, मंगल नवरात्रिे हो हमेशा आपके… हैप्पी नवरात्रि 2019 * जगत पालनहार है माँ, मुक्ति का धाम है माँ, हमारी भक्ति का आधार है माँ, सबकी रक्षा की अवतार है माँ..! हैप्पी नवरात्रि 2019 * जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई, होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई, होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी, हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..! हैप्पी नवरात्रि 2019 * सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है, सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं, वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा.. हैप्पी नवरात्रि 2019 * क्या पापी, क्या घमंडी, माँ के दर पर सभी शीश झुकाते हैं, मिलता है चैन तेरे दर पे मैया, झोली भरके सभी जाते हैं..! हैप्पी नवरात्रि 2019 नवरात्रि के 9 दिन पहने इन रंगों के कपड़े और चढ़ाएं यह प्रसाद चैत्र नवरात्रि में शिवलिंग को अर्पित कर दें यह एक चीज़, दूर हो जाएगी हर समस्या यहाँ जानिए चैत्र अमावस्या का महत्व