नवरात्र के 9 दिन खास राशि मंत्रों से करें माँ दुर्गा को खुश

नवरात्रि आरम्भ होने में कुछ ही समय बचा हैं. जी हाँ, नवरात्रि का पर्व हर साल बहुत ख़ास माना जाता है और इस पर्व के दौरान माँ दुर्गा के नौ रूपों का पूजन किया जाता है. जी दरअसल कहा जाता है मनुष्य को अपने जीवन में सुख:समृद्धि, यश:वैभव, आर्थिक:मानसिक एवं शारीरिक सुख की चाहत रहती है और यह सब नवरात्रि में माँ दुर्गा के पूजन से मिल जाते है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं खास राशि मंत्रों के बारे में जिनके जाप आपको इस नवरात्रि में करना चाहिए.

मेष : मेष राशि के जात‍क शिव आराधना करें। ॐ नम: शिवाय, ॐ शिवाय नम: या ॐ दुं दुर्गाय नम: मंत्र की 11 माला रोज करें।

वृषभ : वृषभ राशि के जातक देवी की ॐ मातंगी नम: या सर्वमंगलमांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरि नारायणि नमोऽस्तुते मंत्र से आराधना करें।

मिथुन : मिथुन राशि के जातक ॐ शिव शक्त्यै नम: मंत्र जाप करें मंत्र का जप करें।

कर्क : कर्क राशि वाले लोग देवी की ॐ आनंदांनायकायै नम: मंत्र से आराधना करें।

सिंह : सिंह राशि के जा‍तक ॐ दीप लक्ष्म्यै नम: मंत्र जपें।

कन्या : कन्या राशि के जातक ॐ सर्वमंत्रमयी नम: मंत्र से आराधना करें।

तुला : तुला राशि के जातक ॐ अंबे नम: मंत्र का जप करें।

वृश्चिक : वृश्चिक राशि वाले लोग ॐ ब्रह्मांड नायिकायै नम: मंत्र जपें।

धनु : धनु राशि के जातक ॐ विद्या लक्ष्म्यै नम: मंत्र जाप करें।

मकर : मकर राशि के जातक ॐ आद्य नायकायै नम: मंत्र से आराधना करें।

कुंभ : कुंभ राशि के लोग नवरात्रि में ॐ शांभवी नम: मंत्र जाप कर लाभ उठाएं।

मीन : मीन राशि के लोग नौ दिन ॐ कात्यायनी नम:मंत्र का जप करके अपना कल्याण करें।

IPL 2020: चेन्नई हारी लेकिन 'धोनी' जीते, दिनेश कार्तिक को पछाड़कर रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल में निकली वेकेंसी, ये लोग भी कर सकते है आवेदन

IPL 2020: फिर जीता हुआ मैच हारी चेन्नई, फ्लेमिंग बोले- केदार जाधव धीमा खेले

Related News