1- नवरात्रि की शुभकामनाएं 2- शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर, हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां ! 3- जगत पालनहार है मां मुक्ति का धाम है मां, हमारी भक्ति का आधार है मां सबकी रक्षा की अवतार है मां 4- लाल रंग से सज़ा मां का दरवार, हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार, अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार, मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार ! 5- मां दुर्गा आएं आपके द्वार कुमकुम भरे कदमों से सुख-संपत्ति के साथ मिले आप सभी को खुशियां अपार 6- सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस मां के चरण में हम हैं उस मां के चरणों की धूल आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल ! 7- मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन, इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा, ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन में 8- सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस माता के चरण में, जय माता दी 9- नव दीप जलें, नव फूल खिलें, रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले , इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है 10- देवी के कदम आपके घर में आएं आप खुशहाली से नहाएं परेशानिया आपसे आँखे चुराएं नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं छुट्टियां दूर करती हैं तनाव, जानिए ट्रैवलिंग के अनगिनत फायदे मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्री रखें इन बातों का ध्यान, यात्रा होगी सुखद वृद्धकाली के मंदिर में मिलता है आतिथ्य लुभावनी परिदृश्य